जिलाधिकारी पुलकित खरे के नियमित पर्यवेक्षण से श्रद्धालुओं को मिली मेले में उत्कृष्ट व्यवस्थाएं
मुड़िया पूर्णिमा मेला 2023 में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखा गया विशेष ध्यान। राजकीय मेले को भव्यता के साथ संपन्न कराने हेतु प्रशासन ने किए थे सभी पुख्ता इंतजाम। सुदृंढ़ व्यवस्थाओं हेतु डीएम पुलकित खरे व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने किए निरंतर भ्रमण तथा नियमित रूप से ली अधिकारियों की बैठक। बस, सड़क, पार्किंग, पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि व्यवस्थाओं को मेले से पूर्व ही किया गया था सुदृंढ़।
जिलाधिकारी पुलकित खरे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 09 मई 2023 को मुड़िया पूर्णिमा मेला की व्यवस्थाओं के संबंध में प्रथम बैठक ली थी। दिनांक 3 जून 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में मुड़िया पूर्णिमा मेला 2023 की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। 10 जून 2023 को मंडलायुक्त अमित गुप्त, जिलाधिकारी पुलकित खरे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने गोवर्धन लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस के सभागार में मुड़िया पूर्णिमा मेला 2023 की व्यवस्थाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। 14 जून 2023 को जिलाधिकारी पुलकित खरे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने गोवर्धन में मुड़िया पूर्णिमा को लेकर प्रबुद्धजन, आम नागरिक, व्यापारी, पत्रकार बंधु सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ सुझाव संबंधी बैठक की।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने दिनांक 17 जून 2023 को गोवर्धन में मुड़िया पूर्णिमा मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जिसमें प्राथमिकता के आधार पर उन्होंने पेयजल तथा शौचालयों का जायजा लिया। उन्होंने कुसुम सरोवर के सामने बने प्याऊ से पानी पिया तथा श्रद्धालुओं को शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। उन्होंने 2 शौचालयों का निरीक्षण भी किया था और निर्देश दिए थे कि सभी जगहों पर साफ सफाई, पानी की सप्लाई, हैंडवाश आदि की सुविधा सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण में उन्होंने स्वयं नंगे पैर कच्ची परिक्रमा पर चलकर उसके मानकों का जायजा लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि कच्ची परिक्रमा मार्ग पर सभी पत्थर एवं अन्य प्रकार की असुविधा करने वाली चीजों को हटवाएं। परिक्रमा मार्ग पर जहा जहा आवश्यकता है वहा पर अधिक मिट्टी/ रेत को डलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी क्षेत्रवार लगाई और परिक्रमा मार्ग पर टॉयलेट, पेयजल, मिट्टी का भराव आदि की निरंतर चेकिंग करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने 25 जून, 28 जून, 30 जून,1 जुलाई, 2 जुलाई तथा आज भी निरंतर रूप से भ्रमण करते हुए संपूर्ण मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मेले को सफल रूप से संपन्न कराया।
1- मथुरा से गोवर्धन सड़क मार्ग का 4 लेन निर्माण कार्य हुआ। लोक निर्माण विभाग द्वारा मथुरा-गोवर्धन-डीग मार्ग (बॉर्डर तक) का चौड़ीकरण व सुदृढीकरण किया गया जिसकी लंबाई 25.46 किलोमीटर है। उक्त मार्ग की लागत रूपए 13841.30 लाख है। मार्ग की स्वीकृति की तिथि दिनांक 5-12-2016 थी। जिलाधिकारी के निरंतर प्रयासों एवं निर्देशों के क्रम में उक्त मार्ग के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उक्त मार्ग की नियमित निगरानी व कार्य की तीव्र प्रगति हेतु विभिन्न मजिस्ट्रेटों की शिफ्तवार ड्यूटी लगाई गई। दिनांक 17.05.2023 से 30.05.2023 तक उक्त मार्ग के कार्यों की सतत निगरानी की गई और डिप्टी कलेक्टर एस०डी० पवार, निकेत वर्मा, वैभव गुप्ता व आदेश कुमार द्वारा संबंधित तकनीकी अधिकारी सहायक अभियंता के साथ निरीक्षण किया गया और जिलाधिकारी के समक्ष प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं भी मार्गों का निरीक्षण किया गया जिसके फलस्वरूप मार्ग का संपूर्ण कार्य 25 जून 2023 तक पूर्ण किया गया।
2- गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा हेतु मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क पेयजल व्यवस्था की गई, जिसमें 17 नए आर.ओ चिल्लर प्लांट लगाए गए, जलापूर्ति हेतु पानी की लाइन, 5 ट्यूब वेल तथा 3 पंपिंग स्टेशन की स्थापना की गई। उक्त कार्य की कुल लागत रुपए 490 लाख है।
3- श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेत मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा 6 नए शौचालयों का निर्माण किया गया, जिसकी कुल लागत रूपए 97 लाख है।
4- संपूर्ण परिक्रमा मार्ग को एक ही ट्रांसफार्मर से जोड़ा गया तथा 24×7 बिजली की आपूर्ति की गई। श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेतु मेले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई। विद्युत विभाग ने 1500 मीटर की 3 * 70 स्क्वायर मिलीमीटर की केबल, 240 मीटर की 3 * 185 स्क्वायर मिलीमीटर की केबल तथा 15 स्थानों पर केबल की मरम्मद की है।
5- पिछले वर्ष 4 खोया-पाया केंद्रों को बढ़ाकर 5 कर दिया गया। पुलिस विभाग द्वारा जगह जगह पर खोया पाया केंद्रों के नंबरों को प्रदर्शित किया गया तथा पी.ए सिस्टम द्वारा निरंतर अनाउंसमेंट भी किया गया।
6- सभी 31 वॉच टावर पर फाइबर का कैनवास लगाया गया है, जिससे ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी को वर्षा एवं धूप से बचाव हो। मेला क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत 35 पुलिस चौकी का निर्माण किया गया। मानसी गंगा, राधाकुंड, श्याम कुंड, ललिता कुंड, हरी कुंड, गोविंद कुंड, कुसुम सरोवर आदि स्थानों पर जाली से बैरिकेडिंग की गई। क्षेत्र में व्यवस्थित यातायात के दृष्टिगत 200 बैरियर लगाए गए।
7- पैदल परिक्रमा मार्ग पर अच्छी क्वालिटी की मिट्टी/रेत को डाला गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा परिक्रमा मार्ग पर लगभग 2000 ट्रॉली राजस्थानी पीली मिट्टी का प्रयोग करते हुए मार्ग को श्रद्धालुओं हेतु सुगम बनाया गया तथा मार्ग से कंकड़ को हटाया गया
8- पिछले वर्ष 45 पार्किंग स्थल बनाए गए थे जिनको बढ़ाकर इस वर्ष 51 कर दिया गया। सभी पार्किंगो में रैंप, लाइटिंग, साइनेज आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया।
9- वर्षा में जलभराव की समस्या के निदान हेतु 2 पार्किंगों में चकर प्लेट लगाई गई। लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 2500 चकर प्लेट का इस्तमाल मेले में किया गया है, जिससे गाड़ियों का सुगमता से आवागमन बना रहे।
10- सफाई कर्मचारियों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 700 से बढ़ाकर 800 कर दी गई थी, जिसमें पंचायतीराज विभाग के कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सफाई की उत्तम व्यवस्था हेतु परिक्रम मार्ग एवं अन्य स्थानों को जोनल व सेक्टर के रूप में बांटते हेतु ड्यूटी लगाई गई है। पंचायती राज विभाग के 112 पर्वेक्षक सचिव, 08 सहायक विकास अधिकारी(प) जोनवार, 420 सफाई कर्मचारी, 112 रिजर्व सफाई कर्मचारी, 10 पंचायत सचिव रिजर्व, 140 अतिरिक्त कर्मचारी तथा कंट्रोल रूम में 03 कर्मचारी व 01 एडीओ पंचातय लगाया गया।
11- लोगों की मदद/सुविधा के लिए संपूर्ण परिक्रमा मार्ग में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा साइनेज/ दिशासूचक चिन्ह लगाए गए, जिनकी कुल लागत रूपए 17.80 लाख है।
12- मानसी गंगा के बैथिंग स्प्रिंकलर पर फिल्टर लगाए गए हैं। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गोवर्धन आलोक कुमार ने बताया है कि 250 बैथिंग स्प्रिंकलर पर फिल्टर का उपयोग किया गया है।