लगातार मिल रही विद्युत कटौती की शिकायतों को लेकर क्षेत्रीय विधायक ने अधिकारियों संग की बैठक
लोनी। अनूप शर्मा
क्षेत्रवासियों से लगातार मिल रही विद्युत कटौती और विद्युत कर्मियों द्वारा फोन ना उठाने की शिकायतों को लेकर विधायक नंदकिशोर गुर्जर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार और अधिशासी अभियंता नीरज यादव के साथ बैठक कर उपभोक्ताओं की उपेक्षा करने वाले विद्युत कर्मियों पर नकेल कसने और ना सुधरने पर उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने के कड़े निर्देश दिए विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा प्रदेश में बिजली की कमी नहीं है लापरवाह विद्युत कर्मियों के चलते व्यवस्था मैं सुधार की जरूरत है क्षेत्र वासियों की सुनवाई न करने वाले विद्युत कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।