समाजसेवी पंजाब सिंह के अथक प्रयासों से पिछोर खनियाधाना को जिला बनाने की मुहिम हुई तेज
शिवपुरी जिले के पिछोर खनियाधाना में समाजसेवी पंजाब सिंह के अथक प्रयासों से जिला बनाने की मुहिम तेज हो गयी है। पिछोर खनियाधाना जिला बनाओ आपकी आवाज गठित कर सैकड़ों ग्रामों में हस्ताक्षर अभियान पंजाब सिंह यादव सहित युवा टीम ने चलाकर आंदोलन को गति दी है। पंजाब सिंह ने आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर जिला बनाने के लिए चल रहे।समाज की सेवा करना ही ईश्वर की सेवा करने के समान है इसलिए समाज के लिए हर व्यक्ति को पिछोर खनियाधाना को जिला बनाने की मांग को बुलंद करना चाहिए कोई भी व्यक्ति किसी भी पार्टी से जुड़ा हुआ हो लेकिन समाज के लिए जिला बनाने के लिए आगे आना होगा जिससे हमारे क्षेत्र की प्रगति, विकास होगा बड़े-बड़े मेडिकल कॉलेज बड़ी-बड़ी स्कूल कॉलेज रेलवे स्टेशन, रोजगार के कई सुविधाएं क्षेत्र को मिलेंगे और जन समस्याओं का भी शीघ्र से निवारण होगा पूरे क्षेत्र में एक ही नारा पंजाब सिंह के द्वारा दिया जा रहा है अभी नहीं तो कभी नहीं, क्षेत्र में यह पहला गैर राजनीतिक आंदोलन है। जो सभी समुदायों की जन भावनाओं से जुड़ा हुआ है और जिसका समाजसेवी पंजाब सिंह के साथ क्षेत्र के सभी समुदाय सामूहिक रूप से कर रहे हैं।
![समाजसेवी पंजाब सिंह के अथक प्रयासों से पिछोर खनियाधाना को जिला बनाने की मुहिम हुई तेज](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2023/06/Screenshot-2023-06-16-161508-1024x683.jpg)