16.8 C
Mathura
Sunday, December 22, 2024

ट्रेनों से तांबा चोरी करने वाला गैंग पकड़ा

ट्रेनों से तांबा चोरी करने वाला गैंग पकड़ा

अलीगढ़ में ट्रेनों से तांबा और अन्य उपकरण चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया गया है। आरोपी रात में खड़ी गाड़ियों से तांबा और दूसरे कीमती सामान चोरी कर लेते थे। जिसके चलते पिछले दिनों आरपीएफ में मुकदमा दर्ज किया गया था और रेलवे सुरक्षा बल की टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी।
आरपीएफ पोस्ट और क्राइम विंग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से घटना में इस्तेमाल की जाने वाली चार पहिया ईको कार बरामद की गई। जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही से पुलिस ने कबाड़ी के पास से चोरी किया गया रेलवे का सामान बरामद किया। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

सीसीटीवी कैमरों से हुई आरोपियों की तलाश
रेलवे में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थी। 12 जून की रात को 1 बजे आरपीएफ को सूचना मिली कि मथुरा बाईपास के पास अज्ञात आरोपियों ने एटी के नट बोल्ट खोलकर उसे रस्सी से गिरा लिया और फिर उसमें से तांबा चोरी कर लिया। जिसके बाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
आरपीएफ लगातार मामले की छानबीन कर रही थी। सीसीटीवी कैमरे तलाशे जा रहे थे। जिसके जरिए आरोपियों की पहचान की गई और पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी करके मथुरा बाईपास रेलवे लाइन के पास से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी के पास पहुंची, जहां से सारा माल बरामद किया गया है। आरपीएफ के इस खुलासे में पुलिस कंट्रोल रूम की सीसीटीवी विंग ने भी उनकी मदद की।

अलीगढ़ के ही रहने वाले हैं सारे आरोपी
आरपीएफ पोस्ट कमांडर राजीव वर्मा ने बताया कि चोरी करने वाले नीरज पुत्र शिवचरण निवासी दीपपुर थाना विजयगढ़, दिलीप उर्फ बॉबी पुत्र खजान सिंह, निवासी थाना विजयगढ़, अरुण कश्यप पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी चाऊपुर थाना जवां को गिरफ्तार किया गया है। तीनों की निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी शमी खां पुत्र नत्थे खां निवासी नई कालोनी थाना जवां को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। यह लंबे समय से रेलवे को क्षति पहुंचाने का काम कर रहे थे और इनके साथ और भी लोग शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि कार्रवाई करने वाली टीम में एसआर्इ अमित चौधरी, एसआई धीरज चौधरी, एएसआई रनवीर सिंह, हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह, क्राइम विंग के एएसआई भारत भूषण, सचिन समेत आरपीएफ की टीम शामिल रही।

ट्रेनों से तांबा चोरी करने वाला गैंग पकड़ा

Latest Posts

उपजिलाधिकारी छाता की अध्यक्षता में लगा सम्पूर्ण समाधान दिवस

छाता में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में 42 शिकायत पहुंची तहसील सभागार छाता में शनिवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया...

गिरिराजजी के दर पहुंचे महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज

गिरिराजजी के दर पहुंचे महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज गिरिराज प्रभु का किया महाभिषेक  गोवर्धन। भगवान कृष्ण की प्रमुख लीलास्थली गोवर्धन में भक्ति की धारा प्रभावित हुई।...

ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश करने वाला आरोपी हिरासत में

ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश करने वाला आरोपी हिरासत में वृन्दावन की गौरानगर कॉलोनी में कुछ दिनों पूर्व घटित घटना में ट्रैक्टर से कुचलने की...

खादर की ज़मीन पर भूल से भी न करे निर्माण,डीएम ने दी चेतावनी

खादर की ज़मीन पर भूल से भी न करे निर्माण,डीएम ने दी चेतावनी मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने भू माफियाओं को चेतावनी दी...

तहसील महावन परिसर में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ।उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी रहे मौजूद

तहसील महावन परिसर में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ।उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी रहे मौजूद आज शनिवार को तहसील...

Related Articles