शाजापुर जिले के गुलाना में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन एवं विकास तीर्थ कार्यक्रम आयोजित हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा ,सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूरे होने पर विधानसभा शुजालपुर के गुलाना में आयोजित लाभार्थीसम्मेलनएवंविकासतीर्थ कार्यक्रम में माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे जी ,सांसद मा. श्री महेंद्र सिंह जी सोलंकी स्कूल शिक्षा सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां बताई।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहां की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों के जरिये मध्यप्रदेश के गरीबों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संचालित आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, अन्नपूर्णा योजना, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान, रेहड़ी – पटरी योजना समेत कई जनहितैषी योजनाओं के बारे में बताया वही स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि 2003 से पहले गुलाना विधानसभा हुआ करता था और प्रदेश में दिग्विजय सिंह की सरकार थी इसके बाद भी इनके द्वारा एक भी स्टॉप डेम का निर्माण नहीं करवाया गया साथ ही कहा कि किसानों को खेतों पर जनरेटर लगाना पढ़ते थे जिससे वह सिंचाई कर सके लेकिन हमारी सरकार आने के बाद से हमने शुजालपुर विधानसभा में श्रंखलाबद्ध स्टॉप डेमो का निर्माण कार्य करवाया साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाई