बजरंग धर्मशाला में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न
कस्बा गरौठा की बजरंग धर्मशाला में आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके बाद पत्रकारों द्वारा संगठन की मजबूती व विस्तार पर अपने-अपने विचार रखे गए साथ ही संगठन के आगामी कार्यक्रम के बारे में रूपरेखा बनाई गई। इस मौके पर राजेंद्र बुंदेला ने कहा की सभी पत्रकार साथी मिल जुलकर आपसी सहयोग बनाकर निष्पक्ष रुप से पत्रकारिता करे और संगठन को मजबूत बनाये। उन्होंने कहा की पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दास्त नही किया जाएगा यदि किसी भी पत्रकार साथी का उत्पीड़न किया जाता है तो संगठन हमेशा मजबूती के साथ उसके साथ खड़ा है।कार्यक्रम का संचालन कर रहे राजकुमार मिश्रा ने कहा की बहुत जल्द गरौठा में ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन का एक भव्य सम्मान समारोह व शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसकी तिथि की घोषणा शीर्ष नेतृत्व से परामर्श करके शीघ्र निर्धारित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा की सभी पत्रकार साथी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी के साथ संगठन का साथ दे।प्रदीप शर्मा ने कहा की आगामी समय में कसवा गरौठा में आयोजित होने बाले कार्यक्रम में सभी लोग आपसी मतभेद भुलाकर कार्यक्रम को एक भव्य रूप देने मे अपनी सहभागिता निभाए। इस मौके पर अखिलेश तिवारी, राजेश सिंह परिहार, संदीप श्रीवास्तव व कुँवर अरविंद्र सिंह परिहार आदि पत्रकारों ने भी अपने विचार रखे।अंत में राजीव परमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बालादीन राठौर,रिंकू यादव,मुबीन खान,डीकू जैन,हेमंत यादव, रिंकू सेंगर, कपूर सिंह दाऊ, मानवेन्द्र यादव,वेदकुमार, कल्लू वर्मा,निर्दोष राजपूत, विनीत सोनी, समद अली, दीपक यादव, विनीत श्रीवास, राजेश घटियारी, शैलेन्द्र यादव, दानवेन्द्र तिवारी विनय राजपूत आदि पत्रकार मौजूद रहे।