उत्तर प्रदेश में बढ़ रही बेरोगजारी व घट रहे रोजगार से परेशान है युवा
समाजवादी पार्टी द्वारा राज्यपालके नाम जिला अधिकारी आगरा को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बढ़ती युवाओं के बेरोजगारी का विशेष मुद्दा उठाया गया देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार चल रही है। प्रदेश में 6 वर्षों से भाजपा का शासन है, लेकिन प्रदेश में आज भी नौजवान बेरोजगार घूम रहे है। सरकारी विभागों में लाखों की संख्या में पद रिक्त पडे हुए है परन्तु उन पदों के हिसाब से वकेन्सी नहीं निकाली जा रही है जिससे प्रदेश के नौजवान हताश है, मौजूदा उत्तर प्रदेश की विध्वंसकारी नीतियों से युवाओं का पूरी तरह मौह भंग हो गया है। भाजपा की सरकार के कारण नौजवानों के भविष्य के सामने अँधेरा छा गया है। न रोजगार की व्यवस्था और न नौकरी की संभावना है। विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थी घोर निराशा में है। यह भाजपा की रोजगार विरोधी नीतियों का याचक है। युवाओं को इस बात की सच्चाई पता चल गई है कि भाजपा के रहते रोजगार की आशा करना निरर्थक है। और सरकार से रिक्त पदों पर भर्ती कराने की मांग की
इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता पार्षद दल राहुल चौधरी और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे l