किसानों के सम्मान में समाजवादी पार्टी मैदान में
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष कलीम खान ने प्रदेश सरकार की उपेक्षा से परेशान अन्नदाता किसानों की विभिन्न मांगों के संबंध में 8 बिंदुओं पर राज्यपाल संबोधन ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
भारत एक कृषि प्रधान देश है और अन्य राज्यों की तरह ही उत्तर प्रदेश के लोगों की भी जीविका का मुख्य साधन कृषि है कृषि से संबंधित ज्ञापन समाजवादी पार्टी कन्नौज से महामहिम राज्यपाल द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया जिसमें जिला अध्यक्ष कलीम खान ने 8 बिंदुओं पर ज्ञापन दिया जिसमें आलू भंडारण को लेकर कोल्ड स्टोरेज का मनमाना किराया वसूल ना बिजली की अघोषित कटौती सिंचाई के पानी को लेकर नहरों में निर्माण कार्य एवं पानी छोड़ने की कोई व्यवस्था नजर नहीं आती है। छुट्टा आवारा जानवरों से परेशान किसान की फसल बर्बाद करते हैं छोटे जानवरों से हुए नुकसान का मुआवजा सरकार सुनिश्चित कराने की कृपा करें गोपालक गाय के दूध का अच्छा मूल्य दिलाने की नियत से उमर्दा में एक विश्व स्तरीय कॉउ मिल्क प्लांट की स्थापना की थी लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने जनपद कन्नौज के किसानों के साथ अपने सौतेले व्यवहार के कारण किसानों के दूध का बकाया का भुगतान ना करके और स्टाफ की बकाया सैलरी दिए बगैर कॉउ मिल्क प्लांट को बंद कर देने का काम कर रही है।
किसानों की सभी उपज पर एमएसपी घोषित करने का दावा किया गया था लेकिन अभी तक किसानों की बड़ी संख्या में उपज है एम एस पी से बाहर है जिसको लेकर एमएसपी गारंटी लागू कराने की समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है।
जिले में कार्डियोलॉजी कैंसर इंस्टिट्यूट एवं पैरामेडिकल कॉलेज आदि की स्थापना तो की गई थी लेकिन उसको संचालन सुनिश्चित कराने की किसी को शुद्ध नहीं आई।