मिशन एक्शन आँन द स्पॉट में बालिको को 6 दिवसीय निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया
रतलाम की बेटियो को बलवंत सिंह देवड़ा निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण के क्षेत्र में विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं और मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित भी किए गए हैं और कोहिनूर अवार्ड जैसे अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुके है वर्तमान मे बेटियों के लिए मिशन एक्शन ऑन द स्पॉट के नाम से अभियान चलाते हैं जिसमें बेटियों को निशुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करते हैं बलवंत सिंह देवड़ा आज तक करीब ढाई लाख से भी ज्यादा बेटियों को निशुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे चुके हैं मिशन एक्शन ऑन द स्पॉट की ब्रांड एंबेसडर मथुरा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी है ।
बलवंत सिंह देवड़ा द्वारा मिशन एक्शन ऑन द स्पॉट के तहत 1 जून से 6 जून 2023 तक, शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय जावरा मैदान पर सुबह 7:00 बजे से 9:30 बजे तक रतलाम जिले की करीब 400 बालिकाओं को निशुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रहे हैं जिसमें 14 वर्ष से ऊपर की बेटियां बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है,
बलवंत सिंह देवड़ा का मानना है कि हम आज किसी अपराध को पूरी तरह खत्म नहीं कर सकते पर हर बेटी आत्मरक्षा प्रशिक्षण लेकर अपने साथ होने वाले अपराध को रोक सकती हैं यदि देश की हर बेटी आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन जाए तो देश में महिला संबंधी अपराध जड़ से खत्म हो सकता है ।
कार्यक्रम के दौरान जावरा SDOP रविन्द्र बिलवाल, बड़ावदा थाना प्रभारी दर्शना मुझालदे, रतलाम जिला पुलिस साइबर टीम द्वारा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं से जनसंवाद करके बताया कि गुड़ टच, बेड टच, यातायात सुरक्षा और महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को नियंत्रण करने में पुलिस की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई वही पुलिस ने हेल्पलाइन नम्बरो से अवगत कराया तो ऑनलाइन शॉपिंग ओर अपने साथ फ्रॉड होने से बचाव की जानकारी बालिकाओं को दी गई ।