सिविल अस्पताल के औचक निरीक्षण में पहुंचे एसडीएम
बुधवार को नवागत एसडीएम प्रदीप कौरव ने शासकीय सिविल अस्पताल लांजी का औचक निरीक्षण किया। जहां विभिन्न प्रकार की कमियां पाए जाने पर उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं में सुधार लाने की बात कहते हुए बीएमओं प्रदीप गेडाम को जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों को नोटिस देने की बात कही है। साथ ही एसडीएम ने कहा है कि निर्धारित समय अवधि में अस्पताल प्रबंधन अपनी कमियों को सुधारे, उनके द्वारा किसी अधिकारी को तैनात कर समय समय पर अस्पताल के निरीक्षण किए जाते रहेंगे। 31 मई को शासकीय सिविल अस्पताल लांजी में जब औचक निरीक्षण के लिए एसडीएम प्रदीप कौरव पहुंचे तो यहां की व्यवस्थाएं देखकर उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को जमकर फ टकार लगाई। साथ ही एसडीएम ने अस्पताल की कमियों का उल्लेख करते हुए बताया है कि अस्पताल में संधारित उपस्थिति पंजी में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या प्रभारी अधिकारी द्वारा आज दिनांक तक जांच नहीं की जाना पाया गया।
सभी यूनिटों में जा-जाकर की बारीकी से जांच…..
बुधवार की सुबह-सुबह निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रदीप कौरव काफी एक्शन मोड में नजर आए और सिविल अस्पताल लंाजी की सभी यूनिटों में जाकर बारीकी से जांच की। वहीं पोषण पुनर्वास केंद्र में पहुंचने पर उन्होने सफाई व्यवस्था को लेकर जमकर नाराजगी व्यक्त की और पोषण पुनर्वास प्रभारी के नियत समय पर न पहुंचने पर बीएमओ से सवाल किया और उनके अस्पताल पहुंचने का समय पूछा। श्री कौरव ने भोजन कक्ष में प्रवेश किया तो उन्हें वहां भी गंदगी का अंबार देखने को मिला जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हे भी व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दी। पुनर्वास केंद्र से निकलते समय जब केंद्र प्रभारी पहुंची तो उन्हें भी समय पर न आने का करण पूछा जिनके द्वारा अपना समय 10.30 के बाद आने का बताया गया जिस पर एसडीएम ने उन्हें भी व्यवस्थाओं में सुधार और सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की हिदायत दी।