कांग्रेस में नो एंट्री को लेकर प्रदीप जायसवाल का करारा जवाब
विधायक प्रदीप जायसवाल को लेकर जहां कांग्रेश के प्रभारी आलोक मिश्रा एवं आज बालाघाट के लामता में पधारे पूर्व मुख्य कमलनाथ ने प्रदीप जायसवाल के कांग्रेसमें आने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया बयान को लेकर प्रदीप जायसवाल ने
अपने पुराने तेवर दिखाते हुये कहा की विपरित पल अनेको बार आये, पिछले चुनाव मे भी कांग्रेस की टिकीट कट जाने के बाद भी क्षेत्र की रक्षा करने की सोच के साथ उन्होने मुकाबला किया था। आज फिर वादा है कि परिस्थिती कितनी ही विपरित क्यो न हो आज जनता का साथ मेरे साथ है तो राष्टीय दलो की परवाह भी मुझे नही है। कांग्रेस को आडे हाथो लेते हुये उन्होने कहा कि टिकीट कटने के बाद निर्दलीय जीत के बाद रात्रि मे तीन बजे कमलनाथ जी के फोन पर पहले भोपाल जाकर सरकार को समर्थन देकर कांग्रेस की सरकार बनाई। फिर उसके बाद कांग्रेस को सुरक्षित रखा गया। आज भी हमारे साथ 95 प्रतिशत समर्थक कांग्रेस के ही है। इसके पूर्व भाजपा ने तो हम 7 निर्दलीयो के साथ 109 विधायक को जोडकर सरकार बनाने का आफर दिया था। किंतू मुख्यमंत्री पद को ठुकराकर सिर्फ कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य मेरे द्वारा किया गया। आज भी जब हम निर्दलीय के रूप मे नगर पालिका व जनपद पंचायत मे जीत रहे है, तब आगे के विधानसभा चुनाव मे जनता से निर्णय लेकर ही आगे बढेगे। जनता ही टिकीट देती है और जनता ही चुनाव जीताती है