व्यापारी सईद अहमद का अतीक गैंग से जुड़ा कनेक्शन,विजय मिश्रा ने 3 करोड़ वसूलने के लिए किया था फोन
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर लगाए गए तीन करोड़ रुपए की रंगदारी के आरोप के मामले में गुरुवार को एक नया खुलासा हुआ है। जिसमें यह भी पता चला है कि अधिवक्ता विजय मिश्रा पर आरोप लगाने वाले सईद अहमद के ताल्लुकात माफिया अतीक अहमद से हैं। सईद अहमद अतीक अहमद से भी पैसों का लेन-देन करता था। अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर रंगदारी वसूलने के मामले में मुश्किलें बढ़ सकती है। बुधवार को सईद अहमद और विजय मिश्रा के बीच हुई फोन की बातचीत का एक ऑडियो वायरल होने के बाद यह खुलासा हुआ है।
वायरल ऑडियो में सईद अहमद के विजय मिश्रा से अतीक अहमद से लिए तीन करोड़ रुपए की वापसी की बात कह रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद अब वकील विजय मिश्रा पर कानूनी शिकंजा कस सकता है। सईद अहमद का अतीक अहमद गैंग से लेन देन की बात सामने आई है। सईद अहमद ने स्वीकारा है कि वह अतीक अहमद से उसने 3 करोड़ों रुपए लिए थे। अब जहां विजय मिश्रा पर रंगदारी वसूलने का मामला साफ हो रहा है। वही सईद अहमद पर भी अतीक अहमद एवं उसके गैंग के साथ जुड़े होने की बात साफ हो गई है
