लांजी। नगर परिषद लांजी के वार्ड नंबर 3 और वार्ड नंबर 12 में दोनों साइड नालियों का निर्माण किया गया है।इन नालियों का पानी किसानों के घरों में जाकर जमा हो रहा है।ऐसे में किसान उस जमीन पर फसल उत्पादन नहीं कर पा रहे है।दरअसल,नालियों से निकासी होने वाला पानी ग्राम पंचायत बिसोनी की ओर कर दिया गया।जिससे नगर परिषद का सारा पानी उसी नाली से होकर किसानों के घर में जाकर जमा होने लगा है।इससे किसान उस भूमि में अनाज नहीं लगा पा रहे है, जिसकी शिकायत पूर्व में भी की गई थी और मौके पर एसडीएम, नगर परिषद सीएमओ, जनपद पंचायत सीईओ, आरआई, पटवारी ने पहुंचकर मौके की स्थिति देखी गई।
लांजी नगर परिषद ग्राम पंचायत बिसोनी और ग्राम पंचायत दुल्हापुर तीनों मिलकर नाली बनाकर बनाने की बात कही गई, परंतु आज तक नाली का निर्माण नहीं हो पाया।उसी को देखते हुए भूमि स्वामी हक के हकदार के द्वारा 22 मई को मकान बनाने अपने प्लाट में मिट्टी डलवाई गई।जिससे पानी निकासी बंद हो गई तथा ग्राम पंचायत बिसोनी के उपसरपंच पवन कश्यप भी मौके पर पहुंचे।उन्होंने भी नगर परिषद को अपनी व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया, तब इस बात की भनक नगर परिषद को लगते ही मौके पर सीएमओ नगर परिषद, नगर परिषद उपाध्यक्ष संदीप रामटेक्कर तथा नगर परिषद के कर्मचारी संतोष भार्गव व अन्य कर्मचारी मौके पर गए।उन्होंने पानी निकासी के लिए उपसरपंच पवन कश्यप से कहा तथा पवन कश्यप ने पानी निकासी की व्यवस्था नगर परिषद को स्वयं बनाने के लिए कहा।
गंदा पानी से बोर में जमा हो रहा गंदा पानी
उपसरपंच पवन कश्यप ने कहा कि नगर परिषद का गंदा पानी बिसोनी के सरहद पर नहीं आने दिया जाएगा। नगर परिषद अपनी व्यवस्था स्वयं बनाए, जिसको देखते हुए उन्होंने लांजी एसडीएम को फोन कर सूचित किया गया।तब लांजी एसडीएम प्रदीप कौरव के द्वारा मौके स्थल पर पहुंचे।जहां भूमि स्वामी हक के मालिकों से चर्चा की गई।वार्डवासियों से भी चर्चा की गई।वार्डवासियों ने कहा कि नाली बंद होने से बोर में गंदा पानी जमा हो जाता है,जो पीने योग्य नहीं रहता है तथा पानी निकासी की व्यवस्था बनाई जाए।एसडीएम ने कहा जनपद सीईओ और नगर परिषद सीएमओ को बैठाकर इस विषय पर चर्चा की जाएगी।वर्षा के पूर्व ही इस कार्य को करवाया जाएगा तथा अभी जो पानी निकासी बंद किया गया है,इसकी व्यवस्था कुछ दिन के लिए बनाई जा रही है जिससे वार्डवासियों को दिक्कत ना हो, जैसे ही चर्चा हो जाती है तो नाली निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।