24 C
Mathura
Friday, October 18, 2024

नालियों से किसानों के घरों के सामने जाकर जमा हो रहा पानी, खेती करने में हाेगी परेशानी

लांजी। नगर परिषद लांजी के वार्ड नंबर 3 और वार्ड नंबर 12 में दोनों साइड नालियों का निर्माण किया गया है।इन नालियों का पानी किसानों के घरों में जाकर जमा हो रहा है।ऐसे में किसान उस जमीन पर फसल उत्पादन नहीं कर पा रहे है।दरअसल,नालियों से निकासी होने वाला पानी ग्राम पंचायत बिसोनी की ओर कर दिया गया।जिससे नगर परिषद का सारा पानी उसी नाली से होकर किसानों के घर में जाकर जमा होने लगा है।इससे किसान उस भूमि में अनाज नहीं लगा पा रहे है, जिसकी शिकायत पूर्व में भी की गई थी और मौके पर एसडीएम, नगर परिषद सीएमओ, जनपद पंचायत सीईओ, आरआई, पटवारी ने पहुंचकर मौके की स्थिति देखी गई।
लांजी नगर परिषद ग्राम पंचायत बिसोनी और ग्राम पंचायत दुल्हापुर तीनों मिलकर नाली बनाकर बनाने की बात कही गई, परंतु आज तक नाली का निर्माण नहीं हो पाया।उसी को देखते हुए भूमि स्वामी हक के हकदार के द्वारा 22 मई को मकान बनाने अपने प्लाट में मिट्टी डलवाई गई।जिससे पानी निकासी बंद हो गई तथा ग्राम पंचायत बिसोनी के उपसरपंच पवन कश्यप भी मौके पर पहुंचे।उन्होंने भी नगर परिषद को अपनी व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया, तब इस बात की भनक नगर परिषद को लगते ही मौके पर सीएमओ नगर परिषद, नगर परिषद उपाध्यक्ष संदीप रामटेक्कर तथा नगर परिषद के कर्मचारी संतोष भार्गव व अन्य कर्मचारी मौके पर गए।उन्होंने पानी निकासी के लिए उपसरपंच पवन कश्यप से कहा तथा पवन कश्यप ने पानी निकासी की व्यवस्था नगर परिषद को स्वयं बनाने के लिए कहा।
गंदा पानी से बोर में जमा हो रहा गंदा पानी
उपसरपंच पवन कश्यप ने कहा कि नगर परिषद का गंदा पानी बिसोनी के सरहद पर नहीं आने दिया जाएगा। नगर परिषद अपनी व्यवस्था स्वयं बनाए, जिसको देखते हुए उन्होंने लांजी एसडीएम को फोन कर सूचित किया गया।तब लांजी एसडीएम प्रदीप कौरव के द्वारा मौके स्थल पर पहुंचे।जहां भूमि स्वामी हक के मालिकों से चर्चा की गई।वार्डवासियों से भी चर्चा की गई।वार्डवासियों ने कहा कि नाली बंद होने से बोर में गंदा पानी जमा हो जाता है,जो पीने योग्य नहीं रहता है तथा पानी निकासी की व्यवस्था बनाई जाए।एसडीएम ने कहा जनपद सीईओ और नगर परिषद सीएमओ को बैठाकर इस विषय पर चर्चा की जाएगी।वर्षा के पूर्व ही इस कार्य को करवाया जाएगा तथा अभी जो पानी निकासी बंद किया गया है,इसकी व्यवस्था कुछ दिन के लिए बनाई जा रही है जिससे वार्डवासियों को दिक्कत ना हो, जैसे ही चर्चा हो जाती है तो नाली निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

Latest Posts

के.डी. मेडिकल कॉलेज में एक्जोन-2024 का शुभारम्भ

के.डी. मेडिकल कॉलेज में एक्जोन-2024 का शुभारम्भ मथुरा। जीवन में आने वाली चुनौतियों से कभी हार मत मानें क्योंकि हर चुनौती कुछ सीख देती है।...

संस्कृति विवि में मनाया गया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, किया जागरूक

संस्कृति विवि में मनाया गया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, किया जागरूक मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में मनाए गए सड़क सुरक्षा पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन...

अपने घरों में रामायण और गीता का पाठ अवश्य करें: साध्वी डा प्राची दीदी

अपने घरों में रामायण और गीता का पाठ अवश्य करें: साध्वी डा प्राची दीदी एक निजी कार्यक्रम में लोनी पहुंची साध्वी डा प्राची दीदी ने...

श्री बाल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में होने वाले रामलीला महोत्सव की तैयारी हुई पूर्ण

श्री बाल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में होने वाले रामलीला महोत्सव की तैयारी हुई पूर्ण मथुरा 14 अक्टूबर मथुरा की प्रख्यात पुरातन 125 साल पुरानी...

फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी पहुंचे जीएल बजाज कॉलेज

फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी पहुंचे जीएल बजाज कॉलेज फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी अपनी पूरी टीम के साथ अपनी आने...

Related Articles