मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र के 10 सराय चौकी अंतर्गत भोलेनाथ कॉलोनी में उस समय सनसनी मच गई जब मंगलवार की सुबह एक शव नाले में तैरता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही कटघर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की, वहीं सीओ कटघर शैलजा मिश्रा और एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया की नाले में अज्ञात शव मिला है जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।