लोनी। बृहस्पतिवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग राज्य मंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह दिल्ली एनसीआर में ₹9000 करोड़ की लागत से बन रहे 29.6 किलोमीटर 8 लेन एक्सेस कंट्रोल द्वारका एक्सप्रेसवे के निरीक्षण के लिए दिल्ली में उपस्थित रहे। इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंदरजीत सिंह, सांसद प्रवेश वर्मा और सांसद रमेश बिधूड़ी उपस्थित रहे। सभी गणमान्य लोगों ने इस एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से वार्ता करते हुए उन्हें निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द यह कार्य पूर्ण हो ताकि इसका लाभ दिल्ली व आसपास के लोगों को प्रतिदिन की आवाजाही में हो सके। यह प्रगति का हाईवे दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा तक प्रतिदिन आवाजाही करने वाले लोगों को बेहद मददगार के रूप में साबित होगा। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के महत्वकांक्षी संकल्प को पूरा करने के लिए हिंदुस्तान में हाइवे दिन प्रतिदिन रफ्तार भर रही हैं। हिंदुस्तान के लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रहें हैं। जो सफर कभी घंटों में पूरा हुआ करता था, वह अब मिनटों में पूरा होने लगा है। यह आत्मनिर्भर भारत और संकल्पित भारत का जीवंत प्रमाण है।