भरतपुर — नगर विधायक वाजिद अली ने गांव डोडा एवं गढ़ी मेवात के गांव में मुख्यमंत्री महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया और बांटे प्रमाण पत्र उन्होंने गांव डोडा में एक किलोमीटर की कच्ची सड़क को पक्के सीसी में कराने का दिया आश्वासन सरपंच जुबेर खान के एकमत कहने पर सभी ने अपने अपने घरों से पक्के मकान भी तोड़कर रास्ता साफ करने को कहा और कहा कि डीग सीकरी की लिंक रोड बनाई जाए गांव वालों ने कहा कि हमें कोई अड़चन नहीं है जितनी जगह जा रही हो हम ही दे देंगे गांव अतिक्रमण कार्य पूरा हो चुका है बिजली की समस्या का भी जल्दी से निदान करने को कहा इस मौके पर तहसीलदार पुष्कर सिंह लोकेंद्र सैनी सरपंच जुबेर खान खेमचंद सेकेट्री आदि अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे