डीग 15 मई – डीग भरतपुर मार्ग स्थित फौजी होटल के पास सोमवार को करीब 8 बजे दो बाईकों की आमने सामने भिड़ंत होने से दो व्यक्तियों सहित एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गए।जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए डीग के रैफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रामप्रसाद निवासी नीमली भुसावर तथा तारावती डीग की तरफ से अपने ससुराल कठैरा जा रहे थे,
सामने से आ रही बाइक को रिंकू चला रहा था,
रिंकू और रामप्रसाद की बाइक की आमने सामने भिड़ंत होने से 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।जिन्हें डीग रैफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया गया।
उक्त तीनों घायलों का इलाज डीग चिकित्सालय में चल रहा है।