12 C
Mathura
Friday, January 17, 2025

थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा रचित उर्फ राहुल चौहान की गोली मारकर हत्या करने व कैश लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश

थाना सेक्टर-58, नोएडा की पुलिस ने विगत 6 अप्रैल को सीडैक कम्पनी के सामने सी ब्लाक सैक्टर 62,में रचित उर्फ राहुल चौहान की गोली मारकर हत्या करने व कैश लूटने वाले गैंग के 03 आरोपियों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इनके कब्जे से लूट के रूपये,मृतक का बैग, पर्स, दस्तावेज, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल व घटना में इस्तेमाल किए अवैध शस्त्र व कारतूस आदि सामान बरामद हुये हैं।

रचित चौहान दिनांक 21 अप्रैल की रात करीब 10.30 बजे प्रति दिन की तरह अपनी दुकान बंद करके बिक्री का पैसा अपने थैले मे रखकर स्कूटी से घर जा रहा था तभी जैसे ही रचित रजत विहार टी-प्वाइंट के पास पंहुचा तो वही पर लगे फलुदा के ठेले से फलुदा ले रहा था, तभी 2 अज्ञात लडके एक मोटर साइकल से आये और रचित से बैग छीनने लगे रचित ने विरोध किया तो बदमाशो ने रचित को गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घायल रचित को मेट्रो हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया जहा उसकी मृत्यु हो गयी इस घटना के संबंध में मृतक रचित के पिता द्वारा थाना सैक्टर-58, नोएडा लूट और हत्या का मामला दर्ज कराया गया था। 03 अभियुक्त किए गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 2,16,420/- रूपये व घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक आदि सामान बरामद किए है।

वी ओ///उक्त घटना के खुलासे के लिए अधिकारीयों के निर्देशन में 04 टीमो का गठन किया गया। तकनीकी सर्विलांस, दुकान के आस-पड़ोस व घटना स्थल के आस पास लगे लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए और सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों की पहचान के संबंध में जानकारी एकत्र की गई, तकनीकी सर्विलांस के माध्यम से संदिग्धों के मोबाइल डाटा एकत्र किए गए, महत्वपूर्ण जानकारी मिलने पर लोकल इंटेलिजेंस एवं बीट पुलिसिंग के आधार पर अभियुक्तों के संबन्ध में सटीक जानकारी को हासिल किया गया। तीन अभियुक्तों साहिल उर्फ शहवाज, बिज्जी ऊर्फ विजय और आदी उर्फ़ दिव्यांशु को सीडैक कम्पनी के पास सी ब्लाक सैक्टर 62, नोएडा से गिरफ्तार किया गया

वी ओ///आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज हैं, इनके द्वारा पैसो वाले मुख्य व्यापारियो को चिन्हित कर पहले उनकी रैकी करते हैं जिसेक बाद ये लोग कैश लूट की वारदात को अंजाम देते थे। इसी क्रम में हम लोगों ने रचित को चिन्हित कर लिया था और 19 अप्रैल को मोटर साइकिल पर सवार होकर घटना को अंजाम देने के लिये व्यापारी रचित उर्फ़ राहुल का आदी और विज्जी ने पीछा किया था, परन्तु इन दोनों को रास्ता व गालियों की सही जानकारी नही थी दोनों ने सोचा कि यदि घटना करने के बाद सही रास्ते नहीं भाग पाएंगे तो कहीं पकड़े ना जाए इस कारण उस दिन घटना को अंजाम नही दे पाये थे, तब दोनों ने शाहवाज से संपर्क किया और साहिल ने राहुल के जाने का रास्ता, उसके घर का रास्ता दिखाया था व घटना करने के बाद भाग जाने का रास्ता भी साहिल ने ही दिखाया था तथा राहुल के बारे मे भी साहिल ने सारी जानकारी रेकी करके दोनों अभियुक्तों को दी और बताया था कि राहुल डिस्पोजल सामान का व्यापारी है रोज लाखो रुपये के सेल होती है, इसे आराम से लूटा जा सकता है राहुल उर्फ रचित आसान शिकार हो सकता है, रात में दुकान बन्द करके पैसो का बैग लेकर अकेले स्कूटी से घर जाता है।

वी ओ///दिनांक 21 अप्रैल को शाहवाज ने ही रैक्की करके इन्हे भेजा था दो लाल रंग का बैग में लाल मिर्च पाउडर बाजार से लाया था रात्रि में मृतक रचित अपनी दुकान बंद करके जब दुकान की बिक्री का पैसा थैले मे रखकर अपनी स्कूटी से अपने घर जा रहा था कि जैसे ही वह रजत विहार टी-प्वाइंट के पास पंहुचा तो वही पर लगे फलुदा के ठेले से फलुदा खरीद रहा था तभी बिज्जी और आदी ने गोली मारकर रचित के पैसो का बैग लेकर भाग गये थे, बैग में लगभग 3 लाख रुपये थे,उनमें से इन्होने 75 हजार रुपये शाहवाज को दिये तथा शेष रूपये इन दोनो ने आधे आधे बांट लिये थे इनमें से 13,500/-रुपये की एक स्कूटी खरीदी है।

पूछताछ में यह भी जानकारी हुई है कि अभियुक्त बिजी दिल्ली में जुआ व सट्टा खेलने वालो से महीने की वसूली करता है।

Latest Posts

संस्कृत विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट के दौरान एयर फ्लो प्रा.लि.कंपनी द्वारा चयनित किए गए विद्यार्थी

Students selected by Air Flow Pvt. Ltd. during placement in Sanskrit University संस्कृति विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग और डिप्लोमा के 19 विद्यार्थियों को वेंटिलेशन...

भीम आर्मी की नुक्कड़ सभा में सम्मिलित हुए सैकड़ो लोग

Hundreds of people participated in the street meeting of Bhim Army बरेली तहसील नवाबगंज के ग्राम भगौतीपुर में आज ग्राम प्रधान दफ्तर खान...

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रवि पांडे का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

Workers gave grand welcome to newly appointed District President Ravi Pandey शाजापुर मे भारतीय जनता पार्टी शाजापुर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रवि पांडे का भारतीय...

रेडियो संस्कृति एफएम 91.2 के नेतृत्व में टीबी उन्मूलन जागरूकता रैली निकालते विद्यार्थी और शिक्षक।

Students and teachers taking out TB eradication awareness rally under the leadership of Radio Sanskriti FM 91.2. रेडियो संस्कृति एफएम 91.2 ने निकाली टीबी...

यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रथ का हुआ शुभांरभ

Traffic awareness chariot launched by traffic police बालाघाट यातायात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक बालाघाट नगेंद्र सिंह के निर्देशन मे समय समय पर स्कूल कालेज...

Related Articles