अलीगढ़ देहरादून के कनॉट प्लेस के रहने वाले यूट्यूबर बाइकर्स अगस्त्य चौहान की मौत के बाद पुलिस को 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद झाड़ियों में पड़ा मिला कैमरा, पुलिस का दावा 294 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी बाइक, घटना से 5 मिनट पहले का एक वीडियो पुलिस के पास है, वीडियो में बाइकर्स फोन के माध्यम से अपने साथी से बात करता हुआ नजर आ रहा है, वीडियो में वह अपने साथी से बोल रहा है कि मेरा हेलमेट खराब है, यूट्यूबर के साथ घटना से पहले 5 बाइकर्स साथी और थे जो के टोल प्लाजा से 3 साथी रिटर्न दिल्ली की तरफ हो गए थे, पुलिस घटना की लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है, मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई भी लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है, टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे की घटना
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 3 मई को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि यमुना एक्सप्रेस वे पर एक युवक की एक्सीडेंट में मौत हो गई है, इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए छानबीन की गई तो पाया गया यह युवक देहरादून का रहने वाला है, जो की वीडियो लॉगिन करता है, अक्सर बाइक 300 की स्पीड हिट करने का टारगेट रखता है, इन वीडियो को लोग रोचक रूप से देखते हैं, इस संदर्भ में यह भी पता चला है कि इनके द्वारा एक बॉडी ऑन कैमरा पहना गया था, उस कैमरे को भी कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बरामद कर लिया है, उस कैमरे से यह भी पता चला है कि घटना से पहले बाइक से 294 की स्पीड हिट की गई थी जो कि घटना से पहले कि कैमरे में दर्शाई गई है, इस मामले में पुलिस की जांच अभी भी जारी है, रोड सेफ्टी के एंगल से मैं यह भी कहना चाहूंगा अक्सर युवक रोड पर इस तरीके की स्पीड को अपनाते हैं जो के जोखिम भरा है, कई बार लोग हाईवे पर अपने परिवार के साथ जाते हैं जिसमें बच्चे भी होते हैं, महिलाएं भी होती हैं, बुजुर्ग भी होते हैं, ऐसे लोगों को भी ओवरस्पीड की वजह से परेशानी होती है, जिस तरीके से अगस्त चौहान की मौत के बाद परिवार में दुख की लहर है, इस घटना को लेकर अलीगढ़ पुलिस भी अपनी संवेदना व्यक्त करती है, साथ में यह भी बताना चाहती हू कि इस तरीके की घटना का कोई और युवक शिकार ना हो इसके लिए हम सभी को सचेत रहने के लिए आव्हान करते हैं, सभी से निवेदन करते हैं कि बाइक को राइटर्स निर्धारित स्पीड पर ही चलाएं