छतरपुर –बागेश्वर धाम में गुंडों का आतंक लगातार बढ़ रहा है,महाराष्ट्र के जलगांव निवासी होटल व्यपारी दिलीप राजकुमार विश्वकर्मा से वसूली के लिए गुंडों ने की मारपीट,होटल व्यपारी दिलीप राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि उसके भाई ने बागेश्वर धाम पर होटल खोलने के लिए जमीन खरीदी थी जिसके लिए लोन भी लिया और महाराष्ट्र जलगांव का मकान बेच कर धाम पर रोजी रोटी के लिए होटल शुरू कर रहा है,लेकिन धाम पर आए दिन गुंडों को आतंक रहता है |बाहर के व्यपारियो से अवैध वसूली होती है |ना देने पर मारपीट की जाती है | बमीठा थाने में संजू सिंह घोष,वरदान सिंह घोष,प्रमोद घोष,वृजेश तिवारी सदना की शिकायत की गई है |