गॉव स्तर पर हो कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वावधान में अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र के सहयोग से गोवर्धन ब्लॉक की कुस्ती प्रतियोगिता का आयोजन 09 अप्रैल 2023 को प्रातः 11 बजे से गोवर्धन ब्लॉक के व्यास कुटी अखाड़ा गाँव वोरपा पर आयोजित किया गया अधिक जानकारी देते हुए कुश्ती आयोजक जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्यक्ष खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने बताया कि गोवर्धन ब्लॉक की कुश्ती प्रतियोगिता में युवा पहलवानो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया प्रतियोगिता का शुभारंभ व उद्घाटन राष्ट्रीय लोकदल के युवा नेता श्री कुशाग्र चौधरी जी ने युवा पहलवानों के हाथ मिलवा कर किया इस मोके पर उन्होंने कहा की गांव स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होना चाहिए जिससे कुश्ती खेल का विकास हो सके मुख्य अतिथियों का उम्मेद खलीफा द्वारा स्वाफ़ा, माला, पटुका, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया कुश्ती प्रतियोगिता का समापन साय 4:00 बजे से युवा पहलवानों को पुरुस्कार वितरण कर किया गया जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्य्क्ष खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलावन ने बताया की गोवर्धन ब्लॉक की कुश्ती प्रतियोगिता 35 किलो से लेकर 70 किलो तक कराई गई जिसमें गोवर्धन ब्लॉक का कुश्ती चैंपियन मोहित पहलवान को चुना गया 35 किलो में उदय प्रथम, गौरव द्वितीय रहे, 40 किलो में विकास प्रथम , अंकित द्वितीय रहे, 45 किलो में कपिल प्रथम , नरेंद्र द्वितीय रहे ,50 किलो में जतिन प्रथम , ओम द्वितीय रहे, 55 किलो में मोहित प्रथम, टिकेन्द्र द्वितीय रहे ,60 किलो में सोनू प्रथम, प्रदीप द्वितीय रहे ,65 किलो में आशु प्रथम, मनीष द्वितीय रहे ,70 किलो में मोहित प्रथम , अंकित द्वितीय रहे, सभी युवा पहलवानों ने अपनी कुश्ती का अच्छा प्रदर्शन किया सभी विजेता पहलवानों को मेडल, शील्ड, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया निर्णायक की भूमिका भगवान सिंह कोच व भूपेंद्र मिश्रा कोच , ने निभाई कार्यक्रम का संचालन जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव राष्ट्रीय पहलवान शशांक शेखर यादव ने किया इस अवसर पर लक्ष्य अरोरा जी , अंकित पहलवान जी , उम्मेद ख़लीपा जी , हरदम सिंह ग्राम प्रधान , पहलाद भगत जी , विनोद चौधरी , मुकेश चौधरी , जंगली ख़लीपा , सोधान सिंह चाहर , सुल्तान आदि उपस्थित थे
गॉव स्तर पर हो कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन