बच्चे का अपहरण कर कुकर्म कर हत्या करने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
मासूम बच्चे का अपहरण कर उसके साथ कुकर्म कर उसकी हत्या करने वाले हत्यारोपी को सदर पुलिस ने किया गिरफ्तार हत्यारोपी के खिलाफ थाना सदर बाजार में पोक्सो अधिनियम सहित धारा 363, 302, 201, 377 में मुकदमा दर्ज किया है
विदित हो कि मथुरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र के औरंगाबाद से शनिवार की रात्रि के दौरान अचानक गायब हुए 8 वर्षीय बालक का शव नाले में पड़ा मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई क्योंकि बच्चे की हत्या कर शव वहां डाला गया था बताते हैं कि दुकान पर ही काम करने वाला नौकर बच्चे को नमाज पढ़ने के वास्ते घर से ले गया था जब बच्चन वापस नहीं लौटा इसी बीच गायब बच्चे की लाश गोकुल बैराज रोड किनारे नाले में पड़ी मिलने से सनसनी फैल गई वही उसकी मौत की सूचना मिलने पर परिवार में हाहाकार मच गया घटना की खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इसी बीच पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है पुलिस ने बच्चे के साथ कुकर्म करने के बाद उसकी हत्या करने वाले हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
