ब्रजभूमि में सेवा का सौभाग्य मिला है : जिला जज
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ब्रजभूमि के न्याय क्षेत्र में उनके परिवार को मेरे पिता भी मथुरा में सी जे एम पद पर कार्य कर चुके और अब मुझे मथुरा के जिला अध्यक्ष पद पर कार्य करने का अवसर मिला है
विदित हो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल महानिबंधक आशीष गर्ग को मथुरा का जिला जज बनाया गया है और मथुरा के जिला जज राजीव भारती को हाईकोर्ट का रजिस्टार जनरल महानिबंधक नियुक्त किया गया है। हाइकोर्ट के रजिस्टार जनरल महानिबंधक पद से स्थानातंरित होकर आए हैं नवनियुक्त जिला जज आशीष गर्ग ने मथुरा जिला जज के पद पर कार्यभार संभाल लिया है
जिला जज का चार्ज लेने के बाद आज जिले के सभी न्यायिक अधिकारियों ने एवं सरकारी अधिवक्ताओं ने उनका स्मृति करके स्वागत किया
समारोह के अवसर पर डीजीसी शिवराम सिंह तरकर, स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु, भीष्मदत्त तोमर, ब्रजेश कुंतल, मुकेश बाबू, हरेन्द्र शर्मा, सुरेश शर्मा, राकेश चैधरी, चन्द्रभान सिंह, खडग सिंह छौंकर, रनवीर सिंह, अभिषेक कुमार, रामवीर यादव, भगत सिंह आर्य, नरेन्द्र कुमार शर्मा, शैलेन्द्र कुमार, अविनीश उपाध्याय, राजू सिंह, हेमेन्द्र भारद्वाज, सुभाष चतुर्वेदी, मान सिंह, रवेन्द्र कुमार आदि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।