बड़ामलहरा की ऋतु को किसने और किस वजह से मार डाला
38 वर्षीय ऋतु श्रीधर को क्या उनके ससुराल वालों ने मौत के घाट उतारा था। अगर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था तो वारदात की वजह क्या थी। ऋतु श्रीधर की लाश नरसिंहपुर जिले के करेली में नर्मदा नदी के किनारे बरामद की थी।
वर्ष 2022 में 31अक्टूबर को ऋतु के पति संजीव श्रीधर ने इलाकाई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीती रात उसकी अपनी पत्नी से मामूली बात को लेकर वाद विवाद हुआ था। मेरा पूरा परिवार रात को खाना खाने के उपरांत सो गया था। सुबह जब नींद से जागा तो ऋतु घर से गायब थी। तमाम संभावित ठिकानों पर तलाश करने के बाद भी ऋतु का कोई पता नहीं चला।
पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करने के बाद तहकीकात आरंभ की ही थी कि उसे नर्मदा नदी के किनारे एक महिला की लाश बरामद होने की सूचना मिली। चूंकि संजीव श्रीधर की पत्नी ऋतु गायब थी इसलिए पुलिस ने उसे और उसके परिजनों को लाश की शिनाख्त के लिए बुलवाया। सर्वाधिक चौंकाने वाली बात यह है कि बरामद लाश ऋतु की होने से उसके पति संजीव और परिजनों ने पहचानने से साफ इनकार कर दिया था ।
इसके बाद पुलिस को संदेह था कि बरामद लाश रितु की ही है और परिजन झूठ बोल रहे है। इसके बाद पुलिस ने ऋतु का उसके पिता से डीएनए टेस्ट करवाया। जांच रिपोर्ट में पुष्टि हो गई कि लाश लापता 38 वर्षीय रितु श्रीधर की ही है। पुलिस को पूरी आशंका है कि ऋतु को किसी वजह से सुनियोजित साजिश के तहत मौत के घाट उतारा गया था। खबर है कि नरसिंहपुर एसपी के आदेश पर इलाकाई थाना पुलिस ने मृतका ऋतु के पति और परिजनों को हिरासत में लेकर उनसे घटना के संबंध में गहन पूछताछ प्रारंभ कर दी है।