जेनर्म बसों का संचालन ठप 175 कर्मियों की रोजी पर संकट
मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड जेनर्म की बसों का संचालन ठप हो गया है. मेंटिनेंस के लिए जिम्मेदार श्यामा श्याम कंपनी ने काम करना बंद कर दिया है.
15 बसों के पहिये जाम हो गए. इसके साथ ही 175 कर्मियों की रोजी रोटी पर भी संकट आ गया है.
जेनर्म के मथुरा डिपो में वर्तमान में मात्र 15 बसें हैं. इनमें से एक बस की फिटनेस 27 मार्च तक ही शेष है. डिपो के प्रभारी संतोष ने बताया कि फिटनेस के लिए बस को आगरा भेजने के लिए स्टाफ को दे दिया गया है. इसके अलावा एक अन्य बस अपने मार्ग पर भेजी गई, वह भी शाम को डिपो में खड़ी हो गई. उन्होंने ने कहा कि 15 में से 14 बसें आफ रूट हो गई हैं. उन्होंने बताया कि मेंटीनेंस के लिए जिम्मेदार श्यामा श्याम कंपनी कर्मियों ने बसों का मेंटीनेंस बन्द करने के कारण संचालन ठप हो गया है. श्यामा श्याम कंपनी के फोरमैन अरुण कुमार ने बताया कि कंपनी प्रतिमाह लगभग 3 लाख के घाटे में है. मात्र 14-15 बसें चलने पर कंपनी का खर्च भी नहीं चलता है. इसलिए मेंटिनेंस बंद किया गया है.
कंपनी के प्रबंधक कौशल किशोर ने बताया कि जेनर्म के चेयरमैन एवं रोडवेज के प्रबंध निदेशक को तीसरा नोटिस दे दिया था. इसके बाद कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिलने पर मेंटिनेंस बंद कर दिया गया है. संचालन बंद होने के बाद जेनर्म के 175 कर्मियों की रोजी पर भी संकट आ गया है. कौशल किशोर ने बताया कि श्यामा श्याम कंपनी में कुल 25 स्टाफ है. संतोष ने बताया कि जेनर्म में 87 कंडक्टर, 88 ड्राइवर एवं 5 संचालन विभाग कर्मी कार्यरत हैं.