पूरे प्रदेश में विद्युत कर्मचारी यूनियन के आव्हान पर चल रही हड़ताल का अच्छा खासा असर धर्म नगरी मथुरा में भी देखने को मिल रहा है
पूरे प्रदेश में विद्युत कर्मचारी यूनियन के आव्हान पर चल रही हड़ताल का अच्छा खासा असर धर्म नगरी मथुरा में भी देखने को मिल रहा है , जहां 72 घंटे के लिए हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की हठ धर्मिता का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है जिसकी वजह से मूलभूत सुविधाओं में शुमार पीने का पानी तक जनता को मुहेयिया नही हो पा रहा है और भीषण गर्मी में लोग मच्छरों के आतंक की वजह से लोग सो भी नही पा रहे है और इस समय बच्चो के चल रहे बोर्ड एग्जाम में बच्चे ठीक से तैयारी भी नही करा पा रहे है , रात भर जागने वाले बच्चे आखिर में बिना पढ़ाए किए केसे ठीक से एग्जाम दे पाएंगे , वही दूसरी तरफ महिलाए भी बिजली न आने से खासी परेशान है जिसकी वजह से उन्हें न पानी मिल पा रहा है और न वो अपने घर के काम ही निपटा पा रही है ।देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु भी काफी परेशान है जहां उन्हें होटलो और गेस्ट हाउसों में बिना बिजली के रूम में रुकने में परेशानी हो रही है , वही होटल संचालक भी खासे परेशान है बिजली न आने की वजह से उनके होटल खाली पड़े हुए है ।