थाना छाता पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता, शातिर लुटेरे को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल कर किया गिरफ्तार
अवगत कराना है कि अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में थाना छाता पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम द्वारा शातिर लुटेरा नीरज उर्फ नरेन्द्र उर्फ भुप्पाडी पुत्र सुरेश चन्द्र उर्फ सुरेश ठाकुर निवासी राल थाना जैत जनपद मथुरा को थाना छाता क्षेत्रान्तर्गत पिलहोरा बम्बा अकबरपुर शेरगढ रोड़ से पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया गया। वही अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर और एक एक्टिवा बिना नम्बर बरामद किया गया । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी छाता भेजा गया है । अभियुक्त थाना जैत का हिस्ट्रीशीटर है जनपद मथुरा में 30 मुकदमें दर्ज है। अभियुक्त शातिर देवेंद्र जाट व विनोद जाट गैंग का सदस्य है । अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।