16.2 C
Mathura
Thursday, November 28, 2024

संस्कृति विवि में आयोजित हुआ ’ब्रेन स्टार्मिंग सेशन’,सांसद हेमा मालिनी द्वारा किया गया संतोष मेमोरियल हाल का उद्घाटन

संस्कृति विवि में आयोजित हुआ ’ब्रेन स्टार्मिंग सेशन’,सांसद हेमा मालिनी द्वारा किया गया संतोष मेमोरियल हाल का उद्घाटन

मथुरा — संस्कृति विश्वविद्यालय के द्वितीय कैंपस स्थित बहुउद्देश्यीय आडिटोरियम का उद्घाटन करने के पश्चात आडिटोरियम में आयोजित ‘ब्रेन स्टार्मिंग सेशन’ में मुख्य अतिथि मथुरा-वृंदावन लोकसभा क्षेत्र से सांसद, ख्यातिप्राप्त अदाकारा हेमामालिनी ने विद्यार्थियों से कहा “आपके पास एक रोल माडल और गोल होना चाहिए, जिसको पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए। आपको तो कहना चाहिए कि आसमान को और ऊंचा करदो, हम उड़ने को तैयार हैं। युवा पीढ़ी की देश को जरूरत है। आपको आगे बढ़ना चाहिए।”

चित्र परिचयःसंस्कृति विवि के संतोष मैमोरियल हाल में विद्यार्थियों को संबोधित करतीं सांसद पद्मश्री हेमा मालिनी

बेहद उत्साहित संस्कृति के युवा छात्र-छात्राओं के बीच प्रफुल्लित पद्मश्री सांसद हेमा मालिनी ने कहा “संस्कृति विवि ने आपको पढ़ने के लिए जो सुंदर वातावरण, संसाधनयुक्त पढ़ाई का मौका दिया है उसका आपको लाभ उठाना चाहिए। ब्रेन स्टोर्मिंग सेशन के विषय ’बुद्धिमान बच्चे सिविल सर्विसेज(आईएएस, पीसीएस बनने) से क्यों परहेज कर रहे हैं’ पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत की राजनीत में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की स्तिथि और इसकी तैयारियों में होने वाली कठिन तैयारी को देखते हुए ऐसा हो रहा होगा लेकिन में मानती हूं कि इसके द्वारा वे देश सेवा कर बड़ा नाम कमा सकते हैं। उन्होंने कहा जब में 15 साल की थी तब मैंने कैमरे का सामना किया था, एक डाइरेक्टर ने मुझे पहली बार रिजेक्ट कर दिया था। मैंने ठान लिया कि मैं अपने को सिद्ध करके मांनूगी और मुझे सफलता हासिल हुई। उन्होंने कहा कि, कुछ पाने के लिए जुनून चाहिए, रगों में दौड़ता खून चाहिए। मुझे गर्व है कि मैं आज कृष्ण-राधा की जन्मस्थली का प्रतिनिधित्व करती हूं, मुझे ब्रज से और कृष्ण-राधा से प्रेम है।”

संस्कृति विवि के चांसलर डा. सचिन गुप्ता ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज के दिन मातृशक्ति सांसद हेमाजी द्वारा हमारी माताजी के नाम से निर्मित संतोष मेमोरियल हाल का उद्घाटन हुआ है। खुशी की एक बात यह भी है कि विवि को पेटेंट दाखिल करने में देश में प्रथम स्थान मिला है। ये ब्रजवासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि हमको हेमाजी जैसी सांसद मिली हैं जिन्होंने यहां के लिए अनगिनत विकास कार्य कराए हैं और करा रही हैं। विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि आपकी कड़ी मेहनत ही विवि को और ऊंचाइयां हासिल कराएगी।

Latest Posts

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी बकाया बिल जमा कराने का अनुरोध करने गएसंविदा कर्मियों के साथ हुई...

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित धर्म नगरी वृंदावन में आज भगवान श्री कृष्ण के...

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण चित्रकूट में संयुक्त जिला अस्पताल सोनेपुर का जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने...

जैक पर आ गए सैंकड़ों मकान, घरों में पड़ी दरारें, दहशत में करीब 8 हजार की आबादी

जैक पर आ गए सैंकड़ों मकान, घरों में पड़ी दरारें, दहशत में करीब 8 हजार की आबादी ताजनगरी आगरा में मेट्रो लाइन की खुदाई जान...

Related Articles