28 C
Mathura
Sunday, September 8, 2024

सताक्षी और पुष्कर ने जीते बैडमिंटन के खिताब

सताक्षी और पुष्कर ने जीते बैडमिंटन के खिताब


राजीव एकेडमी में चार दिवसीय प्रतिस्पर्धा-2023 का समापन
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले खेले गए। बैडमिंटन के बालिका वर्ग में जहां सताक्षी अरोरा तथा बालक वर्ग में पुष्कर सिंह चैम्पियन बने वहीं टेबल टेनिस में हर्ष अग्रवाल (बीबीए पंचम सेमेस्टर) विजेता तथा वंश मित्तल (बीबीए तृतीय सेमेस्टर) उप-विजेता रहे।
चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वालीबाल, लूडो तथा कैरम में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। शतरंज में बी.एड. प्रथम वर्ष के आदित्य बंसल प्रथम तथा बीएससी प्रथम सेमेस्टर के जतिन सिसोदिया द्वितीय तथा बीसीए तृतीय सेमेस्टर के नरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। छात्राओं की बैडमिंटन स्पर्धा में बीबीए पंचम सेमेस्टर की सताक्षी अरोरा चैम्पियन बनीं उन्होंने फाइनल में भूमिका सिंह को पराजित किया। बीबीए पंचम सेमेस्टर की गीतांजलि को तीसरा स्थान मिला। छात्रों की बैडमिंटन स्पर्धा में बी.ईकॉम प्रथम सेमेस्टर के पुष्कर सिंह विजेता तथा दुष्यंत चौधरी उप-विजेता रहे। आदित्य जग्गी को तीसरा स्थान मिला।
टेबल टेनिस में हर्ष अग्रवाल (बीबीए पंचम) विजेता तथा वंश मित्तल (बीबीए तृतीय सेमेस्टर) उप-विजेता रहे। कैरम में सुनील (बीएससी तृतीय वर्ष) विजेता तथा दीक्षा रावत (बी.लिब साइंस) उप-विजेता रहीं। तीसरा स्थान गौरी गर्ग (एमबीए) को मिला। लूडो में जीतेन्द्र सिंह (बीएससी तृतीय) विजेता तथा लक्ष्मीनारायण (बीसीए प्रथम सेमेस्टर वर्ग डी) उप-विजेता रहे। नेहा पचौरी (बी.एड प्रथम वर्ष) तीसरे स्थान पर रहीं। वालीबाल में बीसीए और बीबीए की टीमें संयुक्त रूप से विजेता रहीं तथा बीएससी प्रथम सेमेस्टर की टीम को दूसरा तथा बी.ईकॉम प्रथम सेमेस्टर की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्रतिस्पर्धा 2023 की प्रायोजक शीतल पेय कम्पनी कोकाकोला थी। सभी खेल मुकाबलों के समन्वयक बीसीए के विभागाध्यक्ष चन्द्रेश दुबे, मयंक दीक्षित तथा गोपाल सारस्वत रहे।
प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने मेडल, प्रशस्ति-पत्र तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर प्रोत्साहित किया। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा प्राध्यापकों ने विजेता, उप-विजेता तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वह पढ़ाई के साथ खेलों में भी सहभागिता करें ताकि उनका तन-मन स्वस्थ रहे।
चार दिवसीय खेलों को सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने में डॉ. विकास जैन, डॉ. रमन चावला, मोहम्मद जाहिद, प्रखर त्यागी, तनुज अग्रवाल, दीपक सिंह, मनीष उपाध्याय, अखिलेश गौड़, योगेश तिवारी, गौरव गोस्वामी डॉ. प्रमोद वल्लभ गोस्वामी, वर्षा शर्मा, शरद सिंह, राकेश, विजय कुमार अग्रवाल, कृष्णेन्द्र कुमार, तमन्ना आहूजा, सौरव शर्मा, समरा खलिक, प्रीति शर्मा, ललित किशोर, स्वाती गुप्ता, रश्मि सिंह, डॉ. अम्बिका उपाध्याय, पूर्वी गौतम, विमलेश, नेहा मेहरा, प्रियेश गोस्वामी, श्वेता सारस्वत, कृष्ण गोपाल, ज्योति सिंह, डॉ. सुषमा शर्मा, अवधेश अथइया, पवन अग्रवाल, डॉ. रिचा भार्गव, डॉ. विवेक कुमार श्रीवास्तव, मंकेश शर्मा, बिजेन्द्र, साक्षी पाण्डेय, अंजली शर्मा, डॉ. डीबी समाधिया, वीरकान्त भास्कर, संयम वार्ष्णेय, हीरेन्द्र सिंह, राम अवतार शर्मा, प्रियंका सिंह, गरिमा शर्मा, दुर्गपाल सिंह, कृष्णा सूत्रधर, निश्चय चौधरी, मनुर्भव रविकान्त आदि का योगदान रहा।

राजीव एकेडमी में चार दिवसीय प्रतिस्पर्धा-2023 का समापन
राजीव एकेडमी में चार दिवसीय प्रतिस्पर्धा-2023 का समापन

Latest Posts

नौकरी पाने के लिए जाली दस्तावेजों लगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नौकरी पाने के लिए जाली दस्तावेजों लगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रशांत कुमार निरीक्षक डाकघर ने कोतवाली कर्णप्रयाग मे एक तहरीर दी।...

शराब के नशे मे वाहन चला रहे युवक को पुलिस ने किया पकड़ा वाहन को किया सीज

शराब के नशे मे वाहन चला रहे युवक को पुलिस ने किया पकड़ा वाहन को किया सीज कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस ने शराब के नशे में...

शिक्षक सम्मान समारोह मे मुकुट बिहारी शर्मा एवं देवेंद्र यादव को मुख्यमंत्री ने किया सम्मान

शिक्षक सम्मान समारोह मे मुकुट बिहारी शर्मा एवं देवेंद्र यादव को मुख्यमंत्री ने किया सम्मान शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह...

श्री आदर्श रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन बरेली तहसील फरीदपुर नगर की श्री आदर्श रामलीला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने...

शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम।

शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम। राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय, फुरसतगंज, “स्थायी भविष्य के लिए शिक्षकों को सशक्त बनाना” थीम के साथ शिक्षक...

Related Articles