रुपए नहीं गिन पाया तो दुल्हन ने तोड़ दी शादी,सोशल मीडिया पर वायरल खबर
इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और शादियों के सीजन में हम अक्सर देखते हैं कि कई बार ऐसी घटना हो जाती है कि शादी के वक्त पर शादी करने से इंकार कर देता है तो अब इसी कड़ी में है ऐसा ही एक और मामला उत्तर प्रदेश से सामने आ रहा है जहां पर दूल्हे के पैसा ना गिन पाने के चलते शादी करने तो मना कर दिया |

दरअसल आपको बता दें कि यह हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का है जहां शादी में द्वारचार की रस्म निभाते हुए दुल्हन के भाई ने दूल्हे राजा को पैसे गिनने के लिए दिए, लेकिन दूल्हा पैसे तो गिनना दूर की बात वह रेजगारी भी नहीं गिन पाया और वहीं जब इस बात का दुल्हन को पता चला तो उसने शादी करने से इंनकार कर दिया और कहा की मैं इस अनपढ़ से शादी नहीं करूंगी |
यह लव स्टोरी देखकर आप भी चौंक जाएगी, नहीं देखी होगी अपनी पूरी जिंदगी में ऐसी स्टोरी, पढ़िए खबर
इसके अलावा आपको बता दें कि बाद में दोनों परिवार में झगड़ा हो गया और सूचना पर पुलिस आ गई एवं दोनों फैमिली को थाने ले गई जहां पता चला कि दोनों परिवारों में कोई लेनदेन की बात नहीं हुई थी और इसके बाद ही बारात अपने घर लौट गई |
लेकिन यह अजीबोगरीब शादी आजकल हर और चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं |
यहां एक यूजर कह रहा है कि लड़की को यह पहले देखना चाहिए था तो एक अन्य यूजर कह रहा है कि लड़की ने बिल्कुल सही किया शादी में करके वक्त रहते उसे पता चल गया |