यह लव स्टोरी देखकर आप भी चौंक जाएगी, नहीं देखी होगी अपनी पूरी जिंदगी में ऐसी स्टोरी, पढ़िए खबर
बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे, यह गाना आप सभी ने सुना तो होगा ही और एक टाइम ऐसा था कि यह गाना सबकी जुबान पर रट सा गया था तो इसी कड़ी में ऐसी ही एक लव स्टोरी आजकल हर जगह वायरल हो रही है |

जी हाँ,दरअसल आपको बता दें कि यह लव स्टोरी मेरठ की है जहां बचपन से प्यार करने वाले कपल की स्टोरी सामने आई तो उनके साथ मजेदार वाकया हो गया |
आपको बता दें कि यह स्टोरी मुस्कान और शाकीब की है और यह दोनों बचपन के दोस्त थे |
इतने अमीर होने के बावजूद भी यह एक्टर बड़ों की करते हैं इतनी इज्जत, जानिए कौन-कौन है लिस्ट में शामिल
बचपन में इन दोनों में दोस्ती थी पर जवान होते-होते दोनों एक-दूसरे के इश्क में पड़ गए और दोनों अपने-अपने परिजनों से छिपकर मिलने लगे | उनके इस प्यार की भनक परिवारवालों को लगी तो वे नाराज हो गए और मुस्कान के परिवार वाले तो इतना नाराज हुए कि बेटी को घर में कैद कर दिया और बाहर निकलने पर भी मनाही लगा दी |
क्यूंकि वे पूरी तरह से इस रिश्ते के खिलाफ थे लेकिन दूसरी तरफ शाकीब मुस्कान से मिलने के लिए बेताब था और उसने आधी रात को उससे मिलने के लिए प्लान बनाया और मुस्कान के घर चोरी-छिपे पहुंचा कर उसके कमरे में घुस गया |
फिर जब मुस्कान के घरवालों को सुबह इसकी खबर मिल गई तो उन्होंने शाकीब की जमकर धुनाई कर दी और साथ ही केस भी दर्ज करवा दिया |
इसके अलावा बता दे कि आगे इस मामले को लेकर बवाल मच गया और दोनों पक्षों को भी थाने बुलाया गया |मुस्कान और शाकीब की मोहब्बत के चर्चे पूरे गांव में हो गए | अब मुस्कान के परिवार वाले चाहते थे कि दोनों शादी कर लें पर शाकीब के घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे हालांकि केस का डर और बेटे के जेल जाने के डर से शाकीब के घरवालों ने मुस्कान को बहू मान लिया |
इतना ही नहीं थाने में पुलिस ने दोनों को बालिग पाकर वहीं मौलवी को बुलवा लिया और थाने में ही निकाह करवा कर सभी को निकाह के छुआरे भी बंटवाए |
इसके बाद यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और इस अजीबोगरीब लव स्टोरी पर लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे है |