बजरंगीयो ने निकाला सौर्य पथ संचलन यात्रा नगर खनियाधाना में
अभी न्यूज़ नगर खनियाधाना में बजरंग दल ने स्वर्ण पथ संचलन निकाला शुक्रवार को नगर खनियाधाना के प्रमुख मार्गों से होते हुए यह सौर्य संचलन यात्रा निकाली गई जिसमें प्रशासन का सहयोग मुस्तैदी के साथ रहा कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा यह सौर्य पद संचलन यात्रा निकाली गई जिसमें बजरंगी भाइयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में उपस्थित रहे मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 अनुरोद वन महाराज धूमेश्वर वाले वरिष्ठ अतिथि शिव कुमार पांडे जी महाराज के पिपरा वाले जिला अध्यक्ष पवन शर्मा सुनील पुरोहित जिला मंत्री रमाकांत पटसरिया राकेश भट्ट रविंद्र शर्मा सहदेव लोधी ऋषभ सोनी पनिहारा प्रधान देवेंद्र यादव राम यादव पुनीत यादव नरेंद्र परिहार कप्तान सिंह परिहार जनपद सदस्य कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे