बलात्कार के मामले में राजीनामा ना करने पर युवती के अपहरण का आरोप
मथुरा अभी न्यूज़ ( बृजवासी ) युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने और रेप के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि नामजदो ने उनकी युवती का अपहरण कर लिया है।
इस मामले में युवती के परिवारीजन आज जिला अधिकारी और ssp कार्यालय पहुंचे शेरगढ़ क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित की माने तो कई महीने पूर्व गांव का ही रहने वाला एक नामजद युवक उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया इस मामले में पीड़ित परिवार जनों की तहरीर पर नामजदो के खिलाफ पुलिस ने 17 जनवरी को धारा 363, 366, 376, मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने लड़की को बरामद कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया इसके बाद से लड़की हमारे साथ यह रही थी लेकिन अब नामजद लोग हम पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं और राजीनामा ना करने की स्थिति पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं युवती के परिवार जनों का आरोप है कि राजीनामा ना करने पर पुराने आरटीओ के पास से 13 दिसंबर को नामजद लोगों ने उनकी बेटी का अपहरण कर ले गए है इस मामले में पीड़ित ने थाना हाईवे में प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है थाने पर सुनवाई ना होने पर पीड़ित आज एसएसपी और डीएम कार्यालय पहुंचा यहां पीड़ित ने अपनी आपबीती बताई।