18.2 C
Mathura
Thursday, December 26, 2024

बी एस ए कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मना 75वां गणतंत्र दिवस

बी एस ए कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मना 75वां गणतंत्र दिवस

मथुरा । छात्रों की रँगा रंग प्रस्तुतियों व हर्षोलास पूर्ण वातावरण में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी समाजसेवी पंडित सोभा रा शर्मा डॉ अशो अग्रवाल प्रोफेसर शुभम त्यागी व प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया। इस अवसर पर महाविद्यलय के एन सी सी कैडेट्स ने सलामी दी तथा बैंड ने राष्ट्र धुन बजाई तथा छात्रों ने राष्ट्रगान गया। ततपश्चात अतिथियों ने मां सरस्वती व बाबू शिवनाथ जी के चित्रों पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किये। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत एक राष्ट्र के रूप में अपनी छाप दुनिया मे तेजी से छोड़ रहा है ।गणतंत्र के इन 75वर्ष के सफर में हम लगातार एकजुट रहे है और आगे बढ़ रहे है।
प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने संवैधानिक दायित्वों और कर्तव्यों की ओर उन्मुख करता है जिससे राष्ट्रीय भावना को बल मिलता है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने महाविद्यालय के उन पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य रूप से डॉ रवीश शर्मा ,डॉ लावण्य कौशिक, स्मृति
गौतम व कीर्ति अग्रवाल रहे। सहायक नगर आयुक्त श्री राकेस त्यागी ने राष्ट्र और गणतंत्र के अंतर्निहित सम्बन्धो पर अपने विचार रखे। मेरठ से आई वरिष्ठ कवियत्री शुभम त्यागी की ओज की कविताओं खूब तालियां बटोरी।
इस अवसर पर महाविद्यलय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व सी डी ओ श्री आर एस गौतम श्री गजेंद्र शर्मा अग्रवाल शिक्षा मण्डल के देवेन्द्र गर्ग रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता डॉ बी के गोस्वामी ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यलय के सभी शिक्षकगण व कमर्चारी उपस्थित रहे।

Latest Posts

पानी की बोतल के पीछे कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन में हुई मारपीट

पानी की बोतल के पीछे कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन में हुई मारपीट कोटा से पटना के लिए जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में उस वक्त अफरा...

6 माह से बंद पड़ा रेलवे पुल नहीं हुआ सुचारू

6 माह से बंद पड़ा रेलवे पुल नहीं हुआ सुचारू रेलवे विभाग के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं...

प्रभात पांडे के परिवार को मिले एक करोड़ की सहायता : कांग्रेस

प्रभात पांडे के परिवार को मिले एक करोड़ की सहायता : कांग्रेस 18 दिसंबर को लखनऊ विधानसभा का घेराव करने के लिए देश भर से...

रेलवे फ्लाइओवर के लिए ली गई जमीन का नहीं मिल रहा सही दाम

रेलवे फ्लाइओवर के लिए ली गई जमीन का नहीं मिल रहा सही दाम मथुरा के जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे यह लोग कोटा मौजा के हैं...

सपा नेता की गाड़ी चोरी,सीसीटीवी में कैद

सपा नेता की गाड़ी चोरी,सीसीटीवी में कैद मथुरा में देर रात समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष की गाड़ी को चोरी कर ले गए। श्री कृष्ण...

Related Articles