51 फुट लंबे गिर्राज बनाने का कार्य हुआ शुरू
मथुरा अभी न्यूज़ (दिनेश शर्मा ) सामुहिक श्री गिर्राज पूजा महोत्सव समिति द्वारा जन्म भूमि स्थित महाविद्या कॉलोनी में प्रति वर्ष की भांति 51 फीट के गिर्राज जी बनाए जाते हैं कार्यक्रम के बारे में कमेटी के सदस्य भूरा अग्रवाल ने बताया की बड़े हर्ष के साथ विगत 24 वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामूहिक श्री गिरिराज पूजा महोत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और उन्होंने बताया कि हमारी यह गिरिराज जी गाय के गोबर से बनाए जाते हैं जिसमें तीन ट्रॉली गोबर लगता है यह गिर्राज जी 51 फीट के होते हैं लगभग 6 से 8 घंटे इनको बनाने में लगते हैं शाम को 4:00 बजे बनकर गिर्राज जी तैयार हो जाएंगे उसके बाद में 56 भोग और संतो द्वारा दीप प्रज्वलित करके सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाएगा