जेसीआई मथुरा कालिंदी का 28वां स्थापना समारोह सादगी और गरिमा के साथ संपन्न
मथुरा जेसीआई कालिंदी ने अपने 28वें स्थापना समारोह का आयोजन अत्यंत सादगी और गरिमामय माहौल में किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा) कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जेसीआई जोन अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने समारोह की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, पूर्व अध्यक्ष ममता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंजलि खंडेलवाल, वर्तमान अध्यक्ष रूमा अग्रवाल और सचिव ललिता अग्रवाल ने हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने अपने प्रेरणादायक भाषण में जेसीआई मथुरा कालिंदी की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा, “जेसीआई जैसे संगठन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आप सभी के सामूहिक प्रयासों से समाज को नई दिशा मिलेगी।” उन्होंने नए सदस्यों और पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
यह समारोह सादगी, प्रेरणा और उत्साह से भरपूर रहा। सभी सदस्यों ने नए जोश और उत्साह के साथ समाजसेवा के प्रति अपने दायित्व को निभाने का संकल्प लिया।