24 दिसंबर से होगा पंचकुंडीय चंडी सहस्त्रनाम महायज्ञ
मथुरा अभी न्यूज़ ( गोपाल चतुर्वेदी ) आगामी 24 दिसंबर से मथुरा कैंट काली मंदिर पर होगा पंच कुंडीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ जिसकी शुरुआत आज गणपति पूजन कर भूमि पूजन से कर की गई इसके लिए मंदिर के महंत दिनेश चंद्र चतुर्वेदी एवं प्रमुख विद्वानों द्वारा केंट मंदिर स्थित मां काली की पूजा एवं ध्वजा पूजन कर शुरुआत की गई बताया जा रहा है कि इस यज्ञ का आयोजन जनकल्याण हेतु किया जा रहा है और यह सबके लिए मंगलमई हो ऐसी हमारी आशा है कि मां काली के प्रांगण मैं जो पंचकुंडीय चंडी सहस्त्रनाम महायज्ञ किया जा रहा है इसके मथुरा के सभी भक्त शामिल होंगे और 24 तारीख को एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली जायेगी जो विश्राम घाट पर मां यमुना का पूजन कर शुरू होगी और प्रमुख बाजारों मैं होते हुए मथुरा कैंट स्थित काली मंदिर पहुंचेगी जिसमे सभी से देवी भक्तों से शामिल होकर शोभायात्रा को भव्य बनाने की अपील भी की गई ।