पं0 दीनदयाल की जन्मस्थली पर आगामी जन्मोत्सव में लगने वाले मेंले का शुभारम्भ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कर करकमलों द्वारा होगा।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति दीनदयाल धाम के पदाधिकारियों द्वारा उनके आगमन के लिये किये गये निवेदन का उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है। समिति के महामंत्री डा0 कमल कौशिक ने बताया कि दीनदयालधाम में मेले व प्रदर्शनी उद्घाटन के लिए पूज्य योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री को आग्रह किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने 22 सितम्बर को उद्घाटन सत्र में आने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने वहां लगने वाली किसान एवं ग्राम्य विकास प्रदर्शनी के लिये सभी सरकारी विभागों को दिशा निर्देश दिए है वह अपने-अपने विभागों की स्टॉल प्रदर्शनी में लगाएं। जिससे यहां आने वाले सभी लोग उनसे लाभान्वित हो सकें।
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्मोत्सव मेले के पोस्टर का विमोचन भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि इस वर्ष मेले 22 सितम्बर 2022 से से 25 सितंबर 2022 तक लगेगा।
मुख्यमंत्री ने मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में स्मृति महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक टेंटीवाल, महामंत्री डॉ. कमल कौशिक, उपाध्याय राकेश गर्ग, कोषाध्यक्ष नरेंद्र पाठक एवं मंत्री मनीष अग्रवाल मौजूद रहे।
22 सितम्बर को दीनदयालधाम आयेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ