मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 181 जोडे़ बंधे परिणय सूत्र में
धर्मनगरी में समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत शुक्रवार को राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर में 181जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री मनोहर लाल विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव द्वारा गणेश जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री मनोहर लाल ने चित्रकूट की पावन भूमि रामायण मेला में मुख्यमंत्री विवाह योजना में उपस्थित सभी वर,वधू को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह शादियां हो रही है । इसमें हर वर्ग के गरीब लोगों की शादियां होती है। उन्होंने बर बधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप अपने जीवन में सफल रहे एवं अपने परिवार के साथ कुशल व्यवहार के साथ रहे घर में मिलजुल कर रहे तो उन्होंने कहा कि जैसा करेंगे वैसा फल मिलेगा