गोवर्धन के कस्बा सौख में सिटी आर्टेमिस सेंटर के तत्वावधान कस्बा के गायत्री रिसोर्ट में मंगलवार को एक दिवसीय निशुल्क ह्रदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। कैंप में वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्पित अग्रवाल द्वारा विभिन्न रोगों से ग्रस्त सैकड़ो रोगियों की जांच की गई। सभी रोगियों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। इस दौरान कुछ मरीजों के ब्लड की जांच कराई गई। शिविर का शुभारंभ सुबह करीब 9 बजे भाजपा नेता योगेश लम्बरदार ने किया। कैंप में बच्चे, बुजुर्गों, महिलाओं और युवा बड़ी तादाद में पहुंचे, जिस कारण दोपहर 12 बजे के बाद शिविर खत्म हुआ। रजिस्ट्रेशन काउंटर और दवाई वितरण केंद्र पर भीड़ लगी रही। शिविर में कस्बा के लोरिया पट्टी, बछगांव, सौख देहात,नैनुकला, पाली, अड्डा,सहित अन्य गांव के लोग इलाज के लिए पहुंचे। इस दौरान,धर्मवीर भारद्वाज, प्रभाकर ठाकुर,विभोर चतुर्वेदी, आदि लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
सौख में लगा निशुल्क ह्रदय रोग जांच शिविर
