तहसीलदार मथुरा ने अवगत कराया है कि राजस्व निरीक्षक, ओल/ लेखपाल क्षेत्र झुडावई की आख्या दिनांक 22.08.2022 के अनुसार ग्राम झुडावई तहसील व जिला मथुरा में दिनांक 26.08.2022 को समय अपरान्ह 12:00 बजे स्थान नवनिर्मित पंचायत भवन / बीज गोदाम, झुडावई पर कृषि आवंटन एवं आवास स्थल आवन्टन के सम्बन्ध में भूमि प्रबन्धक समिति झुडावई की बैठक आयोजित की जायेगी । भूमि प्रबन्धक समिति, झुडावई के अध्यक्ष / सदस्यगण एवं आवंटन हेतु इच्छुक पात्र व्यक्ति बैठक में प्रतिभाग करें ।
मथुरा तहसील द्वारा आयोजित की जाएगी भूमि प्रबंधन की बैठक।