जिला अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे यह अधिवक्ता है। इन अधिवक्ताओं ने वार के पूर्व सचिव राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक शिकायती पत्र एडीएम प्रशासन को दिया है
अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसील गोवर्धन में कार्यरत एसडीएम पेशकार लहरेश कुमार व तहसीलदार पेशकार बृजभूषण अवस्थी द्वारा बहुत बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, अधिवक्ताओं का कहना है कि इन दोनों पेशकारो के द्वारा लाखों रुपए की रिश्वत ली जा रही है और इनके द्वारा कहा जाता है कि यह रिश्वत के पैसों में से अधिकारियों को भी पैसा देते हैं। बार के पूर्व सचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया दोनों भ्रष्ट कर्मचारियों की शिकायत पूर्व में भी उपजिलाधिकारी की जा चुकी है,लेकिन अभी तक दोनों कर्मचारियों के विरुद्ध विभाग ने कोई भी कार्यवाही नही की है। और जब अधिवक्ता इसका विरोध करते हैं तो वह दोनों कर्मचारी अधिवक्ताओं से गाली गलौज करते हैं इसी को लेकर गोवर्धन के अधिवक्ता पिछले 1 माह से धरने पर बैठे हुए हैं ।
भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा