वृंदावन विश्व विख्यात बाँकेबिहारी मंदिर लगातार सुर्खियों में है,
बाँकेबिहारी मंदिर में इतनी सिक्योरिटी और सीसीटीवी होने के वावजूद भी चैंन स्नेचर और चोर चांदी ही चांदी काट रहे है,
पूरा मामला वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर का है जहां जम्मू के राजौरी से दर्शनों को आई महिला श्रद्धालु अपने परिवार के साथ दर्शन करने ने व्यस्त थी,
तभी किसी व्यक्ति ने बैग में रखे उनके पर्स को पार कर दिया,
महिला को जब इस बात की भनक तब लगी जब वह अपने बच्चे सामान दिलाने लगी,
बैग में पर्स नही होने से महिला के होश उड़ गए,
महिला ने तुरंत मंदिर प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की बात कही लेकिन मंदिर प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी,
थक हार कर वह बाँकेबिहारी चौकी पहुची,
जम्मू के रहने वाले गौरव गुप्ता की माने तो उनकी पत्नी के बैग में से छोटा पर्स गायब था जिसमे उनके 60 हजार रुपये ,एटीएम, और जरूरी कागजात भी रखे हुए थे,
वह अपने बच्चे के जन्मदिन पर साधु संतों को खाना खिलाने के लिए वृंदावन आये थे,
लेकिन दर्शन का करते वक्त किसी ने उनकी पत्नी के बैग से रुपयों से भरा पर्स पार कर दिया,
जिसकी शिकायत उन्होंने बाँकेबिहारी चौकी पर दर्ज करवाई
बाँकेबिहारी मंदिर में महिला का पर्स पार,करीब 60 हज़ार रूपये की नगदी पर किया हाथ साफ