जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्या ने अवगत कराया है कि निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे जनपद के समस्त लाभार्थियों के आधार नम्बर को विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन सत्यापित किया जाना है। लाभार्थी किसी भी जनसेवा केन्द्र / साइबर कैफे या स्वंय इन्टरनेट के माध्यम से आधार को सत्यापित करा सकते है। आधार सत्यापित किये जाने हेतु विभागीय बेबासाइट https://sspyup.gov.in/HindiPages/ handicap_h.aspx पर एक लिंक उपलब्ध करा दिया गया है। पुराने आवेदक पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करते हुये स्वंय अपने आधार को ऑनलाईन सत्यापित करें जिस पर जनपद मथुरा में दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहें पुराने पेंशन लाभार्थियों जिनका मोबाइल नम्बर एवं आधार कार्ड नम्बर दिव्यांग पेंशन में सत्यापित नही है। वह स्वंय अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर करते हुये अपना आधार सत्यापित कर सकते है। जनपद मथुरा के समस्त दिव्यांग पेंशन लाभार्थियों को अपना आधार एवं मोबाइल नम्बर दिव्यांग पेंशन में दिनांक- 15.09.2022 तक शत-प्रतिशत सत्यापित किया जाना अनिवार्य है। यह सम्भावित है कि अगामी किश्तों का भुगतान उन्ही लाभार्थियों को किया जायेगा, जिनके आधार नम्बर / मोबाइल नम्बर दिव्यांग पेंशन कि विभागीय बेबसाइट पर सत्यापित हो चुके होगे, जिन दिव्यांगजनों को आधार सत्यापित किये जाने मे कोई समस्या आ रही हो वह किसी भी कार्यदिवस में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, राजीव भवन कक्ष संख्या 33जी में उपस्थित होकर अपना आधार सत्यापित करा सकते है।
दिव्यांगजनों का होगा ऑनलाइन सत्यापन,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने कराया अवगत।
दिव्यांग पेंशन में आधार सत्यापित किये जाने हेतु निम्न विवरण / दस्तावेज आवश्यक l बैक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति , दिव्यांग पेंशन आवेदन संख्या तथा मोबाइल नम्बर l जनपद में दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर जिन लाभार्थियों के पास दिव्यांग पेंशन का आवेदन संख्या नही है। वह दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, कक्ष संख्या 33जी राजवी भवन मथुरा के कार्यालय में अपनी बैक पासबुक की छायाप्रति ले जाकर प्राप्त कर सकते है।
दिव्यांगजनों का होगा ऑनलाइन सत्यापन,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने कराया अवगत।