थाना राया पुलिस द्वारा गाडी में लिफ्ट देने के बहाने बैठाकर यात्रियों से लूट करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के 03 शातिर अपराधियों को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार/घायल किया गया, कब्जे से अवैध तमंचा/ कारतूस/चाकू व घटना में लूटे गये एटीएम कार्ड, 09 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त कार की बरामद।
अवगत कराना है कि थाना राया पुलिस द्वारा दिनांक 23/24.12.2022 की रात्रि में गाडी में लिफ्ट देने के बहाने बैठाकर यात्रियों से लूट करने वाले गैग के शातिर सदस्यों का थाना राया क्षेत्र में पुन: घटना कारित करने के उद्देश्य से घुमने की सूचना प्राप्त होने पर चैकिंग की जा रही थी, अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर गिरफ्तारी से बचने के उद्देश्य से फायर किया गया, पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही के दौरान 03 अभियुक्त को गिरफ्तार/घायल किया गया। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त गण द्वारा थाना राया क्षेत्र में दिनांक 18.12.2022 को यमुना एक्सप्रेस—वे के पास देशराज सिंह नि0 हाथरस को गाडी में लिफ्ट देने के बहाने बैठाकर उनसे नगदी व एटीएम कार्ड की लूट की गयी थी।
03 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार 02 घायल
1- रियाजुद्दीन उर्फ राजू पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी वार्ड नंबर 3 बंजारा वाली गली डासना थाना वेव सिटी गाजियाबाद (घायल)।
2- इमरान पुत्र जावल निवासी किदवई नगर नई आबादी थाना दादरी कोतवाली जिला गौतमबुधनगर । हाल पता कंटेनर के पास आदर्श इंटर कॉलेज के पीछे ग्राम तिलप्ता थाना सूरजपुर ग्रेटर नोएडा जिला गौतमबुधनगर । (घायल)
3- अमन पुत्र महिमउद्दीन निवासी वार्ड नंबर 3 बंजारा वाली गली डासना थाना वेव सिटी गाजियाबाद।
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 425/22 धारा 392 भादवि थाना राया मथुरा|
बरामदगी
1- दो तमंचे .315 बोर
2- 04 कारतूस .315 बोर दो खोखा व दो जिन्दा
3- एक अवैध चाकू
4- घटना में प्रयुक्त कार हुण्डई i-10
5— लूटे गये एटीएम कार्ड व 9000 रूपये नगद
