11.5 C
Mathura
Sunday, December 22, 2024

थाना राया पुलिस द्वारा अभियुक्त अकरम को एक अदद तमंचा .12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर के साथ किया गिरफ्तार।

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी वांछित/वारंटी अभियुक्तगण अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महावन के कुशल निर्देशन में गठित टीम प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम द्वारा  मु0अ0सं0 205/22 धारा 3/25 25 आयुध अधिनियम में दिनांक 02.7.2022 को एक अभियुक्त अकरम  को एक तमंचा .12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस .12 बोर के कपूर बगीची के पास श्रीधाम कालौनी के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। 

गिरफ्तार अभियुक्त
(1) अकरम पुत्र असलम नि0 मौहल्ला व्यापारीयान थाना राया मथुरा उम्र करीब 29 वर्ष ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अकरम उपरोक्त –
1- मु0अ0सं0 193/19 धारा-147/148/149/159/160/323/336/395/427/452/504/506 भादवि थाना फरह जिला मथुरा
2- मु0अ0सं0 229/18 धारा-379 भादवि थाना राया मथुरा ।
3- मु0अ0सं0 26/07 धारा-379/411 भादवि थाना कोतवाली मथुरा ।
4- मु0अ0सं0 100/11 धारा-03 यूपी गुण्डा अधिनियम थाना राया मथुरा ।
5- मु0अ0सं0 394/09 धारा-379 भादवि थाना राया मथुरा ।
6- मु0अ0सं0 395/09 धारा-18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना राया मथुरा ।
7- मु0अ0सं0 0066/06 धारा-4/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली मथुरा ।
8- मु0अ0सं0 205/22 धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना राया मथुरा ।

बरामदगी-
1- एक तमंचा .12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर ।

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक उमेश चन्द त्रिपाठी (थाना राया, मथुरा)
  2. उ0नि0 रविन्द्र सिंह (द्वितीय) (थाना राया, मथुरा)
  3. का0 751 शमीम अहमद (थाना राया, मथुरा)
  4. का0 735 सतेन्द्र कुमार (थारा राया, मथुरा)

Latest Posts

उपजिलाधिकारी छाता की अध्यक्षता में लगा सम्पूर्ण समाधान दिवस

छाता में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में 42 शिकायत पहुंची तहसील सभागार छाता में शनिवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया...

गिरिराजजी के दर पहुंचे महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज

गिरिराजजी के दर पहुंचे महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज गिरिराज प्रभु का किया महाभिषेक  गोवर्धन। भगवान कृष्ण की प्रमुख लीलास्थली गोवर्धन में भक्ति की धारा प्रभावित हुई।...

ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश करने वाला आरोपी हिरासत में

ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश करने वाला आरोपी हिरासत में वृन्दावन की गौरानगर कॉलोनी में कुछ दिनों पूर्व घटित घटना में ट्रैक्टर से कुचलने की...

खादर की ज़मीन पर भूल से भी न करे निर्माण,डीएम ने दी चेतावनी

खादर की ज़मीन पर भूल से भी न करे निर्माण,डीएम ने दी चेतावनी मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने भू माफियाओं को चेतावनी दी...

तहसील महावन परिसर में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ।उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी रहे मौजूद

तहसील महावन परिसर में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ।उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी रहे मौजूद आज शनिवार को तहसील...

Related Articles