वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के आदेशानुसार जनपद मथुरा मे अपहरित बालिका की बरामदगी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी थाना जमुनापार मथुरा के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 233/2022 धारा 363 भादवि में वांछित अभियुक्त अमरेश कुमार पुत्र ओमपाल सिंह तोमर निवासी हस्तपुर चन्दफरी थाना इगलास जिला अलीगढ उम्र करीब 38 वर्ष को नया बस स्टैण्ड मथुरा से किया गिरफ्तार व पीडिता / अपहरित बालिकओं को दिनांक 04.07.2022 को समय 15.00 बजे बरामद किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामद पीडिता/ अपहरित बालिका
दो अपहरित बालिका
गिरफ्तार अभियुक्त-
अमरेश कुमार पुत्र ओमपाल सिंह तोमर निवासी हस्तपुर चन्दफरी थाना इगलास जिला अलीगढ उम्र करीब 38 वर्ष
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 233/22 धारा 363 भादवि थाना जमुनापार मथुरा
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- प्र0नि0 महाराज सिहं भाटी थाना जमुनापार मथुरा
- उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा
- है0का0 1102 योगेन्द्र कुमार थाना जमुनापार मथुरा
- है0का0 494 धर्मेंद्र कुमार थाना जमुनापार मथुरा
- म0का0 2975 सुनीता शाक्य थाना जमुनापार मथुरा