अवगत कराना है कि आज दिनांक 23.08.2022 को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत होलीगेट चौराहा, बस अड्डा व छत्ता बाजार व आस पास के क्षेत्रों की सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु एन्टी सैबोटाज-चैकिंग “ए0एस0 चैक टीम व श्र्वान दल” द्वारा की गयी ।
चैकिंग- होलीगेट चौराहा, बस अड्डा व छत्ता बाजार मथुरा