मामला गोवर्धन के गांव अड़ींग का है यहाँ ग्रामीणों ने एक बाइक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।
जानकारी के अनुसार मथुरा की तरफ से तेज गति से आ रही काले कलर की नई स्पलेंडर मोटर साईकिल अचनाक अडींग पेट्रोल पंप के समीप गिर गई । बाईक गिरते ही ग्रामीण बाईक की तरफ दौड़े और सवार को उठाया। लेकिन वही बाइक सवार ग्रामीणों को देखकर चकाचौंध हो गया। वही ग्रामीणों शक हुआ कि कही बाइक सवार चोर तो नहीं है। वही ग्रामीणों ने जब गाड़ी की कालजात देखे तो पता चला गाड़ी किसी और के नाम थी जिसमें ग्रामीणों ने बाइक स्वामी को सूचना दी तो पता चला कि बाइक चोर मथुरा से चुरा कर भागा थाम वही ग्रामीणों ने चोर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। वहीं सूचना मिलते ही अडींग चौकी प्रभारी अमित यादव मय फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए।
पुलिस ने चोर को अपनी हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। पुलिस के मुताबिक बाइक चोर श्याम सुंदर पुत्र समय सिंह निवासी भरतपुर का रहने वाला बताया गया। चोर से एक मास्टर चाबी बरामद की गई। मोटरसाइकिल सचिन निवासी सेरसे मथुरा के नाम बताए गई।
ग्रामीणों ने पकड़ा बाइक चोर पुलिस को किया सुपुर्द
