पार्षद पर लगाए विकाश को मिले पैसे डकारने के आरोप ,
मामला एटीवी फैक्ट्री के पीछे का है जहां के निवासी गली, निर्माण न होने और रास्ते बड़े बड़े गड्ढों की समस्या लेकर नगर निगम पहुंचे जहां उन्होंने नारेबाजी भी की और कहा कि वार्ड के पार्षद को क्षेत्रीय विकाश के लिए 4 करोड़ रुपए दिए गए थे परंतु पता नही आखिर विकाश हो कहां रहा है क्षेत्र मैं न तो गली निर्माण हुआ , न नाली बनी और न ही बरसात के पानी की निकासी का कोई रास्ता निकला जिसकी वजह से बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने वाले वाहन भी बच्चो को बाहर सड़क पर ही उतार जाते है क्यों की अंदर पानी भरा हुआ है जिनमे बड़े बड़े गढ्ढे है जो दिखाई नही देते और उनमें वाहन फंस जाते है इन्ही समस्याओं को लेकर आज वह नगर निगम आए हैं जहां उन्होंने अपनी समस्या के बारे मे बताया…
ए, टी, वी के पीछे रहने वाले निवासी पानी भरा होने से परेशान